PM नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के आदिवासियों ने भेंट किया अनोखा भोजपत्र जानें क्या है महाभारत से कनेक्शन
PM नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के आदिवासियों ने भेंट किया अनोखा भोजपत्र जानें क्या है महाभारत से कनेक्शन
PM Narendra Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड यात्रा के दौरान जोशीमठ के सीमावर्ती क्षेत्रों के जनजाति समुदायों ने एक खास भोजपत्र भेंट किया. अधिकारियों का कहना है कि भोजपत्र के पेड़ की छाल पर महाभारत और अन्य प्राचीन ग्रंथ लिखे गए थे.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी उत्तराखंड यात्रा के दौरान जोशीमठ के सीमावर्ती क्षेत्रों के जनजाति समुदायों ने शुक्रवार को एक अनोखा भोजपत्र भेंट किया. अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले नीति-माणा घाटी के जनजाति समुदायों ने तीर्थ स्थलों को फिर से जीवंत करने के कार्य के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और भारतीय संस्कृति की रक्षा तथा इसे बढ़ावा देने के उनके संकल्प की सराहना की.
उन्होंने कहा कि माणा में वन पंचायत की सरपंच बीना बडवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोजपत्र भेंट किया.
जानें क्या है भोजपत्र की खासियत
भोजपत्र का पेड़ पश्चिमी हिमालय में बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों उगता है. अधिकारियों ने कहा कि इसका महत्व यह है कि भोजपत्र के पेड़ की छाल पर महाभारत और अन्य प्राचीन ग्रंथ लिखे गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Badrinath, Kedarnath Dham, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 23:49 IST