लगान से लगाम तक ऋषि सुनक पर शशि थरूर ने किया ऐसा ट्वीट जमकर हो रहा वायरल
लगान से लगाम तक ऋषि सुनक पर शशि थरूर ने किया ऐसा ट्वीट जमकर हो रहा वायरल
Shashi Tharoor Tweet On Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की आज शपथ लेंगे. सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है और इस घटना को लगान से लगाम तक का सफर बताया है.
नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब ब्रिटेन की कमान संभालेंगे. ब्रिटिश पीएम की कुर्सी की रेस में कंजरवेटिव पार्टी का नया नेता चुने गए ऋषि सुनक आज यानी मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय से मिलकर देश के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. वह पहले भारतवंशी हैं, जो ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने भी एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शशि थरूर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की घटना को गुलाम भारत के दौर के लगान प्रथा से जोड़ा है और इसे ‘लगान से लगाम’ तक का सफर बताया है.
शशि थरूर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘लगान से लगाम तक. सिर्फ 75 साल में. जय हिंद!’. उन्होंने अपने ट्वीट में ‘लगान’ फिल्म का एक दृश्य शेयर किया है, जिसमें आमिर खान दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ऋषि सुनक की भी फोटो लगी है. इस तस्वीर के माध्यम से शशि थरूर ने सुनक के प्रधानमंत्री बनने की घटना को 1947 से 2022 तक सफर को बतलाने की कोशिश की है. थरूर के ट्वीट करते ही यह पोस्ट काफी वायरल होने लगा है.
शशि थरूर का यही ट्वीट हो रहा वायरल.
दरअसल, 42 वर्षीय ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के महाराजा के साथ अपनी बैठक के लिए महल पहुंचेंगे, जो औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें नियुक्त करेंगे. पूर्व चांसलर सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला संबोधन देंगे, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा तथा अनुष्का के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले सुनक ने सोमवार को निर्वाचित प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले संबोधन में कहा था- ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं.
210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे
ऋषि सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं. सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार के यहां हुआ है. उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था. फार्मेसिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक ने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक ‘विनचेस्टर’ से पढ़ाई की है. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए. उन्होंने ’गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक’ में काम किया और बाद में अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए किया.
नारायण मूर्ति के दामाद हैं सुनक
यहीं उनकी मुलाकात अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति से हुई, जो इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. सुनक ने ‘हेज फंड’ (जमा निवेश फंड) प्रबंधक क्रिस होन के‘ टीसीआई फंड मैनेजमेंट’ में लगभग तीन वर्षों तक काम किया और फिर पैट्रिक डीगॉर्स के ‘हेज फंड’ ‘थेलेम पार्टनर्स’ में काम करने लगे. उन्होंने अक्षता से 2009 में शादी की और दंपति की दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Rishi Sunak, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 13:18 IST