ISS में चहलकदमी करेगा भारत का लाल ISRO ने NASA के साथ मिलकर बनाया प्लान

संसद की निचली सदन में मंत्री जितेंद्र सिंह ने गगनयान मिशन और गगनयात्री के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसरो की अंतरिक्ष यात्री सेलेक्शन बोर्ड ने एयरफोर्स के 4 ट्रेनिंग पायलटों को गगनयान मिशन के लिए चुना था. ये यात्री कोरोना माहामारी के दौरान रूस से स्पेस फ्लाइट की ट्रेनिंग ले चुके हैं.

ISS में चहलकदमी करेगा भारत का लाल ISRO ने NASA के साथ मिलकर बनाया प्लान
नई दिल्ली. भारतीय अंतरीक्ष एजेंसी (इसरो) हर कदम पर नए रिकॉर्ड कायम कर कर रहा है. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद अब गगनयान प्रोजेक्ट की तैयारी जोरों से चल रही है. इसरो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के साथ मिलकर इसपर काम कर रहा है. इसरो अगले महीने अगस्त में अपने दो गगनयान यात्री को ट्रेनिंग के लिए नासा सेंटर भेजा रहा है. मिशन की तैयारी में कोई कसर बाकी न रह जाए, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. हाल में संसद में गगनयान मिशन के बारे में जानकारी देते हुए, अंतरिक्ष मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया, ‘इसरो से एक गगनयात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करेगा.’ लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय द्वारा गगनयान, एक्सिओम-4 मिशन और गगनयात्री पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री सिंह ने इसके बारे में बताया. एक्सिओम स्पेस एक प्राइवेट स्पेस एजेंसी है, जिसे नासा ने मान्याता दे रखी है. उसी के साथ मिलकर नासा इस साल अगस्त में गगनयात्री को आईएसएस (ISS) भेजेगी. ISS भेजे जाने वाले एंडियन एयरफोर्स के यह पायलट भारत के गगनयान मिशन के लिए नासा में ट्रेन होंगे. फ्रंटफुट से खेलने लगीं कमला, दे दी बहस की चुनौती, पर ट्रंप बोले- ना…, पूर्व राष्ट्रपति डर गए या कुछ और वजह? फूल फेज में गगनयान मिशन की तैयारी संसद की निचली सदन में मंत्री जितेंद्र सिंह ने गगनयान मिशन और गगनयात्री के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसरो की अंतरिक्ष यात्री सेलेक्शन बोर्ड ने एयरफोर्स के 4 ट्रेनिंग पायलटों को गगनयान मिशन के लिए चुना था. ये यात्री कोरोना माहामारी के दौरान रूस से स्पेस फ्लाइट की ट्रेनिंग ले चुके हैं. फिलहाल, बेंगलुरु में इसरो सेंटर में दूसरी ट्रेनिंग कर रहे हैं. सिंह ने गगनयान मिशन के बारे आगे बताया, ‘गगनयान मिशन के तीन फेज में ट्रेनिंग होनी है, जिसमें से 2 पूरा हो चुका है.’ कब लॉन्च होगा गगनयान? गगनयान मिशन में गगनयानयात्रियों के ले जानी वाली स्पेस व्हीकल, ‘ मानव चलित सॉलिड-लिक्विड प्रोपॉलशन पर आधारित हैऔर यह उड़ान के तैयार है. सी32 (C32) क्रायोजेनिक स्टेज भी लगभग पूर हो चुका है. क्रू और सर्विस मॉड्यूल की तैयारी पूरी हो चुकी है.’ सिंह ने आगे बताया कि मिशन की तैयारी फूल स्पीड मोड में है. गगनयान मिशन के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. Tags: Gaganyaan mission, ISRO satellite launch, Nasa studyFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 07:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed