पैसे होंगे डबल बोलकर हजारों को फंसाया फिर फरारकहीं आप न हों अलगे शिकार!
पैसे होंगे डबल बोलकर हजारों को फंसाया फिर फरारकहीं आप न हों अलगे शिकार!
Investment Scam: मुंबई में एक बड़े निवेश घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें हजारों निवेशकों ने ठगी का शिकार होकर करोड़ों रुपये गंवाए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है और मामले की जांच जारी है.
मुंबई: शिवाजी पार्क पुलिस ने मंगलवार को प्लैटिनम हर्न प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों और एक सीनियर एक्जीक्यूटिव को गिरफ्तार किया. यह कंपनी टोरेस ज्वेलरी चेन चलाती है और इन पर मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और मीरा-भायंदर के 18,000 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है. इन लोगों ने निवेश स्कीम के जरिए जनता से पैसे जुटाए थे.
नवघर पुलिस ने बैंकों में किया भारी राशि का फ्रीज
वहीं, मीरा-भायंदर के नवघर पुलिस ने कंपनी के बैंक खातों में जमा ₹9.17 करोड़ को फ्रीज कर दिया है. ठाणे पुलिस और एपीएमसी पुलिस ने भी मंगलवार को अलग-अलग मामले दर्ज किए. कांदिवली पुलिस ने 10 निवेशकों के बयान दर्ज किए और उन्हें शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को भेज दिया, जहां महाराष्ट्र डिपॉजिटर्स इंटरेस्ट प्रोटेक्शन एक्ट, 1999 के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले को अब शहर पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने अपने कब्जे में ले लिया है. भाजपा के नेता किरीट सोमैया का दावा है कि यह ठगी ₹1,000 करोड़ को पार कर सकती है.
आरोपियों की गिरफ्तारी और कोर्ट का आदेश
गिरफ्तार आरोपियों में टानिया कसातोवा और सर्वेश सूरत, जो कंपनी के निदेशक हैं, और सीनियर एक्जीक्यूटिव वेलेंटाइन कुमार शामिल हैं. इन आरोपियों को दादर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 13 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा है.
टोरेस की पांच दुकानें, एक और खोलने की योजना थी
टोरेस के मुंबई के ग्रांट रोड, दादर, संपदा, मीरा रोड और कल्याण में पांच स्टोर थे और इनके एक और स्टोर कांदिवली में खोलने की योजना थी. आरोपियों ने 24 फरवरी 2024 को पोंजी निवेश स्कीम शुरू की थी, जिसमें निवेशकों को प्रति सप्ताह 10-12% रिटर्न देने का वादा किया गया था. इसके अतिरिक्त, नकद निवेश और रेफरल के लिए बोनस देने की बात भी की गई थी. निवेशकों को मोइसानाइट डायमंड गिफ्ट्स और लक्री ड्रा में लग्जरी कार और फ्लैट्स जीतने का वादा किया गया था.
निवेशकों को हुआ बड़ा धोखा
किंतु दिसंबर महीने में अचानक पेमेंट्स रुक गईं. यह ठगी का मामला सोमवार को सामने आया जब निवेशक दादर और संपदा स्थित टोरेस स्टोर्स पर पहुंचे, और वहां की दुकानें बिना किसी पूर्व सूचना के बंद पाई गईं. सैकड़ों निवेशकों ने टोरेस स्टोर्स के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उनमें से कुछ ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
Tags: Fraud case, Investment scheme, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed