पानीपतः शताब्दी ट्रेन पर किया गया पथराव पंजाब AG पर हमला करने का आरोप

हरियाणा के पानीपत जिले के बाबरपुर रेलवे स्टेशन व घरौंडा रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली से चंडीगढ़ आ रही शताब्दी ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. इस दौरान ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया.

पानीपतः शताब्दी ट्रेन पर किया गया पथराव पंजाब AG पर हमला करने का आरोप
पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के बाबरपुर रेलवे स्टेशन व घरौंडा रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली से चंडीगढ़ आ रही शताब्दी ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. इस दौरान ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया. जिस ट्रेन की बोगी पर पथराव किया गया उनमें पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू दिल्ली से वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे. वहीं घटना को लेकर SHO जीआरपी ने बताया कि अंबाला से उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देकर शताब्दी ट्रेनिंग को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया. वहीं जब जीआरपी थाना अंबाला के एसएचओ  से बात की गई तो उनका  कहना है कि उन्हें ट्रेन पर हमला होने की सूचना मिली है. साथ ही यह भी कहा कि ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि ये हमला किस चीज से की गई है पर अंदेशा है कि किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका है. जिससे ट्रेन का एक शीशा भी टूट गया है. हमले के बाद पंजाब के एडवोकेट जनरल को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर दी गई है और ट्रेन को आगे चंडीगढ़ के लिए भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवोकेट जनरल की शिकायत के आधार पर हरियाणा की जीआरपी पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पंजाबी सिंगर और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पंजाब सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू सोमवार को पेश होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से वापस जा रहे थे, तभी उनपर पथराव किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, पंजाब एजी ने कहा, ‘मैं अपनी कानूनी टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट गया था. हमने कोर्ट के बाहर शताब्दी ट्रेन के माध्यम से अपनी वापसी के बारे में बात की थी. उसके बाद हम शाम को 5 बजे ट्रेन में चढ़े थे. ट्रेन पानीपत में रुकी और फिर जब वहां से धीरे-धीरे चलने लगी तो 7 से 8 लड़कों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. वे केवल मेरी सीट की तरफ ही टारगेट कर रहे थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 08:56 IST