PAK vs ENG T20: पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की खुली पोल नहीं चले ओपनर बाबर-रिजवान

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 3 विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम ने विशाल स्कोर के सामने आसानी से घुटने टेक दिए.

PAK vs ENG T20: पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की खुली पोल नहीं चले ओपनर बाबर-रिजवान
हाइलाइट्सबाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 8-8 रन बनाकर आउट हुए पाकिस्तान की टीम 7 मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ी इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य के सामने पाक टीम ने टेक घुटने नई दिल्ली. इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान (PAK v ENG) को हराकर 7 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. मेजबान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बाबर आजम (Babar Azam) का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने अपने 4 ओवर में 62 रन लुटा दिए. उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हैरी ब्रूक (Harry Brook) और बेन डकेट (Ben Duckett) की आतिशी पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाए. ब्रूक ने 35 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए वहीं डकेट ने 42 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से उस्मान कादिर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट चटकाए. यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित की आतिशी शुरुआत को कार्तिक ने अंजाम तक पहुंचाया, सीरीज 1-1 से हुई बराबर ‘वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ आपकी टीम पिछड़ रही है…’ सूर्यकुमार ने दिया मजेदार जवाब, VIDEO वायरल इंग्लैंड के पहाड़नुमा लक्ष्य के सामने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की पोल खुल गई. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई. इसके बाद पूरा दारोमदार पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर आ गया लेकिन शान मसूद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. मसूद ने 66 रन बनाए.  पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी और 63 रन से मुकाबला गंवा बैठी. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट चटकाए. आदिल राशिद के खाते में दो विकेट गए. बाबर और रिजवान 8-8 रन ही बना सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Babar Azam, Hindi Cricket News, Mohammad Rizwan, Pakistan vs EnglandFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 00:14 IST