पाकिस्तानी हंगोर सबमरीन का आ रहा है एक और शिकारी 6 अक्टूबर की तारीख हो गई तय

ANTI SUBMARINE WARFARE: भारतीय नौसेना का 16 ASW शैलो वाटर क्राफ्ट प्लान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. साल 2013 में रक्षा मंत्रालय की रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने भारतीय नौसेना के लिए कुल 16 ASW शैलो वाटर क्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दी थी. जून 2014 में बाय एंड मेक इंडिया के तहत टेंडर जारी किया गया था. 2019 में कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत हुए थे. 16 में से 8 कोचिन शिपयार्ड में और 8 GRSE शिपयार्ड कोलकाता में बनाए जा रहे हैं.

पाकिस्तानी हंगोर सबमरीन का आ रहा है एक और शिकारी 6 अक्टूबर की तारीख हो गई तय