बांग्लादेश प्रदर्शन पर बोले विवेक अग्निहोत्री- क्रांति से जीवन नहीं बदलेगा
बांग्लादेश प्रदर्शन पर बोले विवेक अग्निहोत्री- क्रांति से जीवन नहीं बदलेगा
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कड़क लहजों में रखने के लिए जाने जाते हैं. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में धधक रही आग के बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- बांग्लादेश की सड़कों पर मौजूद सभी भीड़ न तो छात्र हैं और न ही क्रांतिकारी. विवेक ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं...
नई दिल्ली. बांग्लादेश में जबरदस्त बवाल चल रहा है. देश में पैदा हुए गंभीर हालातों के बाद 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत पहुंच गईं. कुछ ही देर बाद हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. पड़ोसी मुल्क से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, वो हैरान करने वाले हैं. शेख हसीना सरकार के खिलाफ ये बिगुल 1971 में बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए कई सिविल सेवा सर्विसेज में आरक्षण के ऐलान के बाद हुआ. कोटा कुछ हद तक भले सरकार ने वापस ले लिए हो. लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना बुलाने और इस दौरान हुई हिंसा में सैंकड़ों छात्र की मौत हुई थी, जिसके बाद मामला और उग्र हो गया. इस मामले पर अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ सुर्खियों में आए फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि प्रदर्शनकारी न तो ‘छात्र हैं और न ही क्रांतिकारी.’
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कड़क लहजों में रखने के लिए जाने जाते हैं. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में धधक रही आग के बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- बांग्लादेश की सड़कों पर मौजूद सभी भीड़ न तो छात्र हैं और न ही क्रांतिकारी. विवेक ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं…
क्या बोले विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन का एक वीडियो साझा कर लिखा- ‘माफ करना मीडिया, लेकिन बांग्लादेश की सड़कों पर मौजूद सभी भीड़ न तो छात्र हैं और न ही क्रांतिकारी. उनमें से कई ठग और भूखे लोग हैं जो कुछ लूटने की ताक में हैं. अधिकांश क्रांतियां विफल हो जाती हैं क्योंकि कई तथाकथित क्रांतिकारी वास्तव में गरीब और भूखे लोग होते हैं जो मानते हैं कि क्रांति के बाद उनका जीवन बदल जाएगा. जो कभी नहीं होगा’. विवेक अग्निहोत्री का पोस्ट.
‘लोग टीवी पर ऐसी फ्लैश-क्रांति देखना पसंद करते हैं’
उन्होंने आगे लिखा- ‘बाकी भीड़ मनोरंजन के लिए है. लोग टीवी पर ऐसी फ्लैश-क्रांति देखना पसंद करते हैं. नेटफ्लिक्स से एक अच्छा ब्रेक. आधुनिक दुनिया की दुखद कहानी: पुरानी मूर्तियां ध्वस्त कर दी जाती हैं लेकिन खड़ा करने के लिए कोई नई कानून नहीं हैं’.
शेख हसीना के इस्तीफा के बाद भीड़ ने बोला था उनके आवास पर धावा
आपको बता दें कि सोमवार को, शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद, हजारों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास के अंदर धावा बोल दिया था. उन्होंने टीवी सेट, रेफ्रिजरेटर, एक डायर सूटकेस, बर्तन और फर्नीचर सहित उनके निजी सामान के साथ बाहर निकले थे.
Tags: Bangladesh, Sheikh hasina, Vivek AgnihotriFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 13:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed