कंगना के थप्पड़कांड के बाद बौखलाई बहन रंगोली बोलीं- खालिस्तानियों यही औकात
कंगना के थप्पड़कांड के बाद बौखलाई बहन रंगोली बोलीं- खालिस्तानियों यही औकात
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख से नाराज थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. अब कंगना को महिला जवान के थप्पड़ मारने पर अभिनेत्री की बहन रंगोली चंदेल ने भी प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचत सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना को लेकर ‘पंगा क्वीन’ की बहन रंगोली चंदेल काफी नाराज हैं. इस घटना के बाद जहां लोग हैरान हैं. वहीं, रंगोली ने इस थप्पड़काड़ के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने खालिस्तानियों को टारगेट किया और एक लंबा पोस्ट शेयर किया है.
कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख से नाराज थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. अब कंगना को महिला जवान के थप्पड़ मारने पर अभिनेत्री की बहन रंगोली चंदेल ने भी प्रतिक्रिया दी है.
रंगोली ने क्या कहा?
कंगना रनौत के इस घटना पर वीडियो जारी करने के बाद रंगोली ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना पर रिएक्शन दिया है. रंगोली ने कंगना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम लोगों की. पीछे से प्लान करना और अटैक करना. लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है. स्टील की बनी है. उसे तुम तोड़ नहीं सकते. वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा? किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था. एक बात और कि ये बात साबित हो चुकी है कि ये सिक्योरिटी की बहुत बड़ी गलती है. इस तरह से नहीं होना चाहिए था. हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी.’ रंगोली ने ये पोस्ट शेयर किया है.
क्या है थप्पड़काड़ मामला?
कंगना रनौत ने दिल्ली पहुंचकर एक वीडियो शेयर कर इस घटना की जानकारी साझा की. कंगना के मुताबिक, वह दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट के लाउंज एरिया में थीं. जैसे ही बोर्डिंग एरिया की ओर जा रही थीं, तभी CISF की महिला जवान आई और उसने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया. वह कंगना के साथ बहस करने लगी. थप्पड़ मारने की पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो भी जारी किया था.
क्या बोलीं कंगना
‘नमस्ते दोस्तों, आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. वहां मैं जैसे ही सिक्योरिटी चैक के बाद बाहर निकली तो वहां पर जो दूसरे कैबिन में महिला कर्मचारी थी, सीआईएसएफ की उन्होंने मेरे निकलने का इंतजार किया और जैसे ही मैं उनके पास पहुंची उन्होंने साइड से आकर मुझे मेरे फेस पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगीं. जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं और मैं ठीक हूं, लेकिन मेरी चिंता का विषय ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है हम उसे कैसे हैंडल करेंगे?’
कुलविंदर कौर ने वीडियो में कही ये बात
इस घटना के बाद सीआईएसएफ की उस महिला जवान का भी वीडियो सामने आया है, जिसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा. उसने कहा- ‘कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपये में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं. उस वक्त मेरी मां भी उस आंदोलन में जाती थीं.’
Tags: Kangana Ranaut, Rangoli ChandelFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed