एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने किराए पर दिया अपना ऑफिस कितना है एक महीने का रेंट

Madhuri Dixit Office: माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं, जहां माधुरी ने अपनी 1594 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी को किराए पर दिया और एक नया अपार्टमेंट 48 करोड़ में खरीदा.

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने किराए पर दिया अपना ऑफिस कितना है एक महीने का रेंट
मुंबई: बहुत से बॉलीवुड एक्टर इनवेस्टमेंट के लिए रेजिडेंशियल और ऑफिस प्रॉपर्टीज़ खरीद रहे हैं. बॉलीवुड के सितारों का रियल एस्टेट निवेश तेजी से बढ़ रहा है. ये लोग बड़े शहरों के पॉश एरियाज में लक्ज़री घर, फ्लैट्स या कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ खरीदते हैं और इसके जरिए अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं. अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मुंबई में अपना ऑफिस एक प्राइवेट कंपनी को किराए पर दिया है.  माधुरी दीक्षित ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 1594.24 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी को किराए पर दिया है, तो चलिए जानते हैं इसके बदले में उन्हें हर महीने कितना किराया मिलेगा… माधुरी का ऑफिस किराए पर बता दें कि माधुरी दीक्षित का ऑफिस अंधेरी वेस्ट में स्थित है, जिसकी आकृतिक क्षेत्रफल (shape area) 1594.24 वर्ग फीट है. हाल ही में इसे किराए पर देने का निर्णय लिया गया. इसके तहत लेन-देन 13 नवम्बर को हुआ. कंपनी ने उन्हें 9 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया है. पहले साल का किराया 3 लाख रुपये तय किया गया है और इसके बाद किराया बढ़कर 3 लाख 15 हजार रुपये हो जाएगा. बॉलीवुड एक्टर्स की रियल एस्टेट में बढ़ती दिलचस्पी बता दें कि इस साल कई बॉलीवुड एक्टर्स ने मुंबई में प्रॉपर्टीज़ खरीदी हैं. उन्होंने इन प्रॉपर्टीज़ को किराए पर भी दिया है. नवम्बर में एक्टर शाहिद कपूर ने वर्ली में एक लग्ज़री फ्लैट किराए पर दिया. खास बात यह है कि इस फ्लैट का किराया 20 लाख रुपये प्रति महीना है. ‘मेरी बीमारी नहीं मेरे काम को…’, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं हिना खान, एक्ट्रेस ने बताया- ये गर्व की बात नहीं माधुरी ने खरीदी नई प्रॉपर्टी इसी बीच, माधुरी दीक्षित ने हाल ही में मुंबई के लोअर बरेली इलाके में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 48 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह प्रॉपर्टी इंडियाबुल्स ब्लू प्रोजेक्ट में स्थित है और इसे 28 सितम्बर 2022 को रजिस्टर्ड किया गया. माधुरी का अपार्टमेंट 53वें फ्लोर पर है और इसका कुल क्षेत्रफल 5384 वर्ग फीट है. इसके अलावा, माधुरी के पास 7 कार पार्किंग स्पेस भी हैं. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed