अग्निवीरों की नौकरी के लिए कारोबारी जगत ने खोले दरवाजे वित्त मंत्री हुईं खुश उद्योगपतियों ने दिए ये रिएक्शन

Finance minister Nirmala sitharaman and industrialists on Agniveers: अग्निपथ योजना के समर्थन में देश के कई उद्योगपति सामने आए हैं. उनके लिए नौकरियों के दरवाजे खोलने की भी घोषणा की है. उद्योगपतियों के इस कदम का केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए बहुत ही जरूरी सुधार है.

अग्निवीरों की नौकरी के लिए कारोबारी जगत ने खोले दरवाजे वित्त मंत्री हुईं खुश उद्योगपतियों ने दिए ये रिएक्शन
नई दिल्ली. देशभर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच देश के कई उद्योगपतियों ने अग्निवीरों के लिए नौकरी देने के दरवाजे खोल दिए हैं. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन उद्योगपतियों के ट्वीट को एकसाथ रिट्वीट कर अपना समर्थन जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, देश के कई उद्योगपति मोदी सरकार की पथप्रदर्शक योजना अग्निपथ की सराहना कर रहे हैं. अग्निपथ सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए बहुत ही जरूरी सुधार है और युवाओं के लिए राष्ट्र की सेवा करने का एक बड़ा अवसर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चार उद्योगपतियों के ट्वीट को रीट्वीट भी किया है. महिंद्रा समूह अग्निवीरों की भर्ती का स्वागत करेगा इससे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, महिंद्रा समूह इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित, सक्षम और युवा अग्निवीरों का अपने यहां भर्ती के लिए स्वागत करेगा. जिस तरह का अनुशासन और दक्षता अग्निवीर हासिल करेंगे, वह उन्हें रोजगार दिलाने के लिए उत्कृष्ट होगा. महिंद्रा ने कहा, अग्निवीरों के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. महिंद्रा ने ट्वीट किया, अग्निपथ कार्यक्रम के विरोध में हुई हिंसा से दुखी हूं. जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और उस बात को मैं दोहराता हूं- अग्निवीरों का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार के योग्य बना देगा. उन्होंने आगे कहा, महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है. अनुशासन और कौशल से उद्योग जगत को तैयार पेशेवर मिलेंगे अपोलो हॉस्पिटल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल हासिल करेंगे, उससे हमारे उद्योग को बाजार के लिए तैयार पेशेवर मिलेंगे. मुझे उम्मीद है कि उद्योग ऐसे सक्षम युवाओं को भर्ती करेंगे. टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने शुक्रवार को कहा था कि अग्निपथ योजना का समाज पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और राष्ट्र निर्माण में इसका बहुत योगदान होगा. युवाओं को भड़का रहे नकारात्मक तत्व : सज्जन जिंदल उद्योगपति सज्जल जिंदल ने कहा कि समाज के नकारात्मक तत्व अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के युवाओं को भड़का रहे हैं. जेडब्ल्यूएस समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जिंदल ने एक बयान में कहा कि समाज के नकारात्मक तत्व कह रहे हैं कि इससे देश का सैन्यीकरण हो जाएगा. लेकिन इस पहल से तो भारत किसी भी बाहरी खतरे के खिलाफ और मजबूत होगा .जिंदल ने कहा कि सेना में चार साल के प्रशिक्षण से युवा बाजार में सर्वश्रेष्ठ नौकरियों को पाने योग्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से अनुशासित टैलेंट पुल का निर्माण होगा. किसी को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय सेना से बढ़कर कोई जगह नहीं हो सकती. बेहतरीन टैलेंट पुल के रूप में सामने आएंगे युवा एसोचैम के वाइस प्रेसिडेंट अजय सिंह ने कहा, सरकार की अग्निपथ योजना मील का पत्थर साबित होगी. यह सशस्त्र बलों में व्यापक टैलेंट पुल को सुनिश्चित करेगा. खासकर भारतीय नौसेना में महिलाओं को शामिल करने से इसकी व्यापकता बढेगी. भारतीय सेना में यह सुधार बहुप्रतीक्षित जरूरत थी. फिक्की के अध्यक्ष संजीव मेहता ने ट्वीट किया, अग्निपथ स्कीम से बहुत खुश हूं. सशस्त्र सेना में अग्निवीर युवा जोश और अनुभव का सही अर्थों में शानदार मिश्रण साबित होंगे. देश की सेवा करने के बाद अति अनुशासित युवा उद्योग जगत के लिए बेहतरीन टैलेंट पुल के रूप में सामने आएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 20:38 IST