कर्नाटक: सुत्तुर मठ में बोले पीएम मोदी ज्ञान के समान पवित्र कुछ और नहीं है
कर्नाटक: सुत्तुर मठ में बोले पीएम मोदी ज्ञान के समान पवित्र कुछ और नहीं है
Karnataka, Suttur Mutt, PM narendra modi Live: मैसूर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक देश के उन राज्यों में से एक है जहां देश की आर्थिक और आध्यात्मिक संपदा दोनों के दर्शन एक साथ होते हैं, और अपनी पुरातन संस्कृति को समृद्ध करते हुए हम कैसे 21वीं सदी के संकल्पों को सिद्ध कर सकते हैं, इसका कर्नाटक एक उत्तम उदाहरण है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) कर्नाटक (PM narendra modi) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने राज्य को करोड़ो रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. पहले उन्होंने बेंगलुरु में कई सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और फिर मैसूर में कई विकासशील परियोजनाओं की सौगात जनता को दी.
मैसूर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक देश के उन राज्यों में से एक है जहां देश की आर्थिक और आध्यात्मिक संपदा दोनों के दर्शन एक साथ होते हैं, और अपनी पुरातन संस्कृति को समृद्ध करते हुए हम कैसे 21वीं सदी के संकल्पों को सिद्ध कर सकते हैं, इसका कर्नाटक एक उत्तम उदाहरण है.
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 7 दशकों में कर्नाटक ने अनेक सरकारें देखी. देश में भी अनेकों सरकार बनीं, हर सरकार ने गांव, गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, महिला, किसान के लिए बहुत सारी बातें की, कुछ योजनाएं भी बनाई, लेकिन उनकी पहुंच और प्रभाव सीमित रहा. बीते 7 दशकों में कर्नाटक ने अनेक सरकारें देखी। देश में भी अनेकों सरकार बनीं।
हर सरकार ने गांव, गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, महिला, किसान के लिए बहुत सारी बातें की, कुछ योजनाएं भी बनाई।
लेकिन उनकी पहुंच और प्रभाव सीमित रहा।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/0hNonWVTS7
— BJP (@BJP4India) June 20, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैसूर में तो इतिहास, विरासत और आधुनिकता का ये जो मेल है वो चप्पे-चप्पे पर दिखता है और इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अपनी विरासत का उत्सव मनाने और दुनिया के करोड़ों लोगों को हेल्दी लाइफ स्टाइल से जोड़ने के लिए इस बार मैसूर को चुना गया है.
मैसूर के सुत्तुर मठ में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कइस आध्यात्मिक अवसर पर मैं श्री सुत्तुर मठ के संतों, आचार्यों, मनीषियों को इस मठ की महान परंपरा, इसके प्रयासों को नमन करता हूं. विशेष रूप से मैं आदि जगद्गुरु शिवरात्रि शिवयोग महास्वामी को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने इस आध्यात्मिक वट वृक्ष का बीज रोपा था.
उन्होंने कहा कि मैं मैसूर की अधिष्ठात्री देवी माता चामुंडेश्वरी को प्रणाम करता हूं. ये माँ की कृपा ही है कि आज मुझे मैसूर आने का सौभाग्य मिला, मैसूर के विकास के लिए कई बड़े कार्यों के लोकार्पण का अवसर भी मिला. मैं मैसूर की अधिष्ठात्री देवी माता चामुंडेश्वरी को प्रणाम करता हूं।
ये माँ की कृपा ही है कि आज मुझे मैसूर आने का सौभाग्य मिला, मैसूर के विकास के लिए कई बड़े कार्यों के लोकार्पण का अवसर भी मिला।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/Xlqbwn0Bja
— BJP (@BJP4India) June 20, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ज्ञान के समान पवित्र कुछ और नहीं है, ज्ञान का कोई और विकल्प नहीं है. और इसलिए, हमारे ऋषियों, मनीषियों ने भारत को उस चेतना के साथ गढ़ा- जो ज्ञान से प्रेरित है, विज्ञान से विभूषित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Coronavirus, Karnataka, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 20:30 IST