वी आर सॉरी इंडिगो ने मांगी सार्वजनिक माफी क्‍या अब समय पर उड़ेंगी फ्लाइट्स

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो के ऑपरेशंस पर आए संकट के चलते पिछले चार दिनों में देशभर में फ्लाइट कैंसल हो रही हैं. एयरलाइन ने माना कि टेक्निकल और स्टाफिंग चुनौतियों के कारण नेटवर्क पर दबाव बढ़ा है. वहीं, पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए डीजीसीए ने फिलहाल FDTL पॉलिसी को होल्‍ड में डाल दिया है. साथ ही, एयरलाइनों को समय पर अपडेट, ऑटो-रिफंड और फंसे पैसेंजर्स के लिए होटल-फूड की व्यवस्था करने के लिए कहा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस मामले में दखल देकर इंडिगो को ऑपरेशंस जल्द स्थिर करने और प्रभावित पैसेंजर्स को प्राथमिकता देने को कहा है. एयरपोर्ट्स पर एयर फेयर बढ़ने से पैसेंजर्स की परेशानियां जारी हैं. एयरलाइन का दावा है कि जल्‍द ही स्थिति स्थिति सामान्य हो जाएगी. इन सब बातों के बीच क्‍या आज इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन सामान्‍य हो पाएंगे. आज फ्लाइट डिले या कैंसलेशन का क्‍या है हाल, हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट.

वी आर सॉरी इंडिगो ने मांगी सार्वजनिक माफी क्‍या अब समय पर उड़ेंगी फ्लाइट्स