Indian Railways: 30 फीसदी तक कम हो सकता है भारत गौरव ट्रेन का किराया जानें वजह

IRCTC Latest Update: सूत्रों के मुताबिक, भारत गौरव ट्रेन के किराए में 20-30 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है. माना जा रहा है कि ट्रेन के ज्यादा किराए की वजह से रेलवे को कम से कम दो स्पेशल टूरिस्ट पैकेज को कैंसिल करना पड़ा है.

Indian Railways: 30 फीसदी तक कम हो सकता है भारत गौरव ट्रेन का किराया जानें वजह
हाइलाइट्सभारत गौरव ट्रेन के किराए में 20-30 प्रतिशत तक की हो सकती है कटौतीरेलवे जल्द कर सकती है फैसला- सूत्रयात्रियों की कमी के चलते लिया जा सकता है फैसला नई दिल्ली. यात्रियों की कमी से प्रभावित ‘भारत गौरव’ ट्रेन के किराए में 20-30 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है. हालांकि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को इन ट्रेनों के ज्यादा किराए की वजह से कम-से-कम दो विशेष पर्यटन पैकेज रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी को इस विशेष ट्रेन का किराया कम करने के लिए मंजूरी सेवा शुरू होने के महज एक साल बाद आई है. आईआरसीटीसी अभी तक स्वदेश दर्शन योजना की रामायण सर्किट पर इस ट्रेन की सिर्फ एक सेवा संचालित करने में सफल रही है. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में 18 दिनों के पैकेज के लिए एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62,000 रुपये है. टूरिस्ट पैकेज के लिए शुरू किया गया था ट्रेन सूत्रों के मुताबिक, भारत गौरव ट्रेन को बेहतर गुणवत्ता वाले कोच और व्यावहारिक पर्यटन पैकेजों की मदद से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत शुरू किया गया था, लेकिन बेहद ऊंचे किराए ने इसे खास वर्ग तक सीमित ‘लक्जरी ब्रांड’ ही बनाकर रख दिया. ये भी पढ़ें: परिवार के दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रेन टिकट कैसे ट्रांसफर करें, जानिए आसान तरीका सूत्रों ने कहा, ‘स्लीपर और एसी-तृतीय श्रेणी के किराए को 20-30 प्रतिशत सस्ता करने की मंजूरी दी गई है. आईआरसीटीसी जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी. किराए में कम-से-कम 20-30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. इसके बाद पर्यटन प्रबंधक इसकी घोषणा करेंगे.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian Railways, IrctcFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 19:17 IST