IRCTC का किफायती टूर पैकेज गुजरात राजस्थान और कश्मीर जहां चाहो-वहां घूमो
IRCTC News- अगर आप सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी ऐसे लोगों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. गुजरात, राजस्थान और राजस्थान जाकर सैर सपाटा किया जा सकता है. कश्मीर के पैकेज में माता वैष्णो देवी के दर्शन भी शामिल हैं. गुजरात, राजस्थान का पैकेज अगले साल और कश्मीर का पैकेज हर मंगलवार को है.