150 ग्राम का ‘उड़ता बाहुबली’! 5 दिन में 5400 KM का कारनामा ड्रोन भी न कर पाते
Falcons tagged in Manipur: मणिपुर से टैग किए गए तीन अमूर फाल्कन ने बिना रुके 3000 किलोमीटर से ज्यादा का अरब सागर पार किया. सैटेलाइट डेटा से उनकी ऊंची और लगातार उड़ान, स्टॉपओवर और मौसम चुनने की रणनीति का पता लगाया गया.