इंडिगो क्राइसिस पर रेलवे का बड़ा फैसलाआ गयीं कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन
Railways run special trains amid Indigo crisis-इंडिगो क्राइसिस के चलते भारतीय रेलवे ने मुंबई, लखनऊ, गोरखपुर, पुणे, गोवा, बिलासपुर समेत कई शहरों के लिए आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.इनका रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी और टिकट आईआरसीटसी वेबसाइट, ऐप तथा काउंटर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.