हूती विद्रोहियों ने भारत के बेटे अनिल को छोड़ा 5 महीने बाद कैद से हुए रिहा
Houthi News: केरल में पथियूर के रहने वाले पूर्व सैनिक अनिल रवींद्रन लाइबेरियाई झंडे वाले मालवाहक जहाज़ MV Eternity C के क्रू में शामिल थे. इस साल 7 जुलाई को हूती विद्रोहियों ने इस जहाज पर मिसाइल से हमला किया था. इस हमले में जहाज़ डूब गया था और चार क्रू सदस्यों की मौत हो गई थी, जबकि रवींद्रन को हूती विद्रोहियों ने बंधक बना लिया था.