रोबोटिक आर्मी घुसी म्यांमार की बिखरी इमारतों में पहली बार किया इस्तेमाल
ROBOTIC ARMY: भारतीय सेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए नई तकनीक को शामिल करना शुरू किया. मल्टी टास्किंग रोबोट को तैयार वॉर जोन के लिए किया गया था. लेकिन इसका इस्तेमाल पहली बार राहत बचाव के लिए किया गया. LAC पर चीन अपने रोबोटिक डॉग स्क्वाड को तैनात कर चुका है. चीनी पीएलए के भारत से लगती वेस्टर्न थियेटर कमॉड में रोबोटिक डॉग को शामिल किया था. पीएलए ग्राउंड फोर्स के कंबाइंड आर्मड ब्रिगेड के अभ्यास में भी से रोबोटिक डॉग के कुछ विडियों भी सामने आए थे. चीन को इस बात का गुमान था कि तकनीक के मामले में उसे कोई टक्कर नहीं दे पाएगा. भारत ने चीन को गलत साबित करना शुरु कर दिया है. भारतीय सेना ने भी अपनी रोबोटिक आर्मी को LAC पर तैनात करना शुरु कर दिया है. रोबोटिक म्यूल यानी MULES - Multi-Utility Legged Equipment अब भारतीय सेना के लिए हाई एल्टिट्यूड में मददगार बन रहे है.
