पाक टैंकों की रेगिस्तान में बनेगी कब्र इसी महीने आ रहे हैं आर्मी के अपाचे

ARMY APACHE HELICOPTER: आर्मी एविएशन के तीनों ब्रिगेड से भारतीय थलसेना के यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, अटैक हेलिकॉप्टर और यूएवी को ऑपरेट किया जा रहा है. अपाचे को पहले से ही पाकिस्तान को ध्यान में रखकर ही खरीदा गया है. ग्राउंड अटैक के लिए इससे बेहतर अटैक हेलिकॉप्टर दुनिया में नहीं है. आर्मी एविएशन अब तक अटैक हेलिकॉप्टर में स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर का वेपेनाइज्ड वर्जन रूद्र और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड का इस्तेमाल कर रही है. अब अपाचे भी शामिल हो जाएगा.

पाक टैंकों की रेगिस्तान में बनेगी कब्र इसी महीने आ रहे हैं आर्मी के अपाचे