चीन-पाक को चुनौती देगा लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर सियाचिन में सेना की लाइफ लाइन

LIGHT UTILITY HELICOPTER: पिछले 40 साल से भारतीय सेना दुनिया के सबसे उंचे रणक्षेत्र में दुश्मन और मौसम से नपट रही है. यह एक ऐसी जगह है जहां तापमान -50 तक चला जाता है. ग्लेशियर में तैनात सैनिकों की लाइफ लाइन है चीत हेलिकॉप्टर. कई दशकों से यह लगातार अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, अब इनकी जगह नए आधुनिक हेलिकॉप्टर लेने जा रही है. चीता हेलिकॉप्टर के अलावा शायद दी ही दुनिया का कोई हेलिकॉप्टर जो ग्लेशियर में ऑपरेट कर सके. स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर इनकी जगह लेने को तेयार है

चीन-पाक को चुनौती देगा लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर सियाचिन में सेना की लाइफ लाइन