आतंकियों के सिर पर मंडरा रहा रूद्र पहली बार सेना ने एनकाउंटर में उतारा
कुलगाम एनकाउंटर में सेना ने अटैक हेलिकॉप्टर रूद्र को उतार दिया है. इसका मतलब है कि आतंकियों के ठिकानों पर बेहद सटीक हमला, बिना ग्राउंड फोर्स को खतरे में डाले. जब रूद्र जैसे हथियार मोर्चे पर आते हैं तो दुश्मन के पास डरने, भागने और खत्म होने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता.
