सरकारी कैशियर घुन्न की तरह चट कर गया 115 करोड़ रुपये और डकार भी नहीं ली
सरकारी कैशियर घुन्न की तरह चट कर गया 115 करोड़ रुपये और डकार भी नहीं ली
Ajmer News : अजमेर डिस्कॉम में एक कैशियर अधिकारियों के सामने ही विभाग में 1 करोड़ 15 लाख रुपये का घोटाला कर फरार हो गया. घोटाले का खुलासा होने के बाद डिस्कॉम के एमडी ने कैशियर समेत तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जानें कैसे हुआ ये सब?
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर डिस्कॉम का एक कैशियर महज 48 दिनों में विभाग के 1 करोड़ 15 लाख रुपये डकार गया. वह अधिकारियों के सामने घुन्न की तरह इन रुपयों को चट करता रहा और उन्हें पता ही नहीं चला. उच्चाधिकारियों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने निचले स्तर के अधिकारियों से हिसाब-किताब मांगा तो वे सपकपा गए. उन्होंने कैशियर से बात करनी चाही तो वह पहले टालमटोल करता और फिर मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गया. इस पर उच्चाधिकारियों ने आरोपी कैशियर समेत तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के अनुसार अजमेर डिस्कॉम में घपले घोटाले का यह मामला उदयपुर जिले के मावली उपखंड में सामने आया है. मावली थानाप्रभारी रमेश कविया ने बताया कि इस संबंध में डिस्कॉम के मावली उपखंड के एईएन विजेंद्र गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने डिस्कॉम के कमर्शियल असिस्टेंट धर्मवीर चौधरी के खिलाफ गबन की शिकायत दी है. यह घोटाला बिजली के बिल और कनेक्शन के कैश की रसीद काट कर किया गया है. इनकी रजिस्टर में या तो एंट्री की नहीं गई या फिर कम रुपये की गई है.
आरोपी फरार हो गया और मोबाइल भी कर लिया स्विच ऑफ
कैशियर को हर महीने का हिसाब एक से 10 तारीख के बीच पेश करना होता है. उसके बाद उसका मिलान किया जाता है. लेकिन कैशियर धर्मवीर ने इस बार 10 दिसंबर तक हिसाब ही पेश नहीं किया. बार-बार कहने के बावजूद वह टोलमटोल करता रहा. 18 दिसंबर को जब उससे सख्ती से कहा गया तो 19 दिसंबर को वह फरार हो गया. उसके बाद अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया.
आरोपी समेत तीन अधिकारियों किया सस्पेंड
इस पर विभाग के अधिकारियों को आशंका हुई. उन्होंने जांच पड़ताल करवाई तो उनके होश फाख्ता हो गए. कैशियर 48 दिनों में एक करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपये का घोटाला कर फरार हो गया. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद डिस्कॉम एमडी ने बुधवार देर शाम कैशियर धर्मवीर चौधरी समेत डिस्कॉम के सहायक अभियंता विजेंद्र गहलोत और सहायक राजस्व अधिकारी आदित्य निमावत सस्पेंड कर दिया है.
धर्मवीर ने फर्जी रसीद बुक भी बना ली थी
आरोपी के के अलावा दोनों अधिकारियों को इस पूरे मामले में ढिलाई बरतने पर सस्पेंड किया गया है. आरोपी कैशियर धर्मवीर चौधरी बिजली के बिलों, कनेक्शन करवाने, कनेक्शन काटने और अन्य शिकायतों की राशि कैश लेकर कस्टमर को रस्सी दे देता. लेकिन उस राशि को बैंक में जमा नहीं करवाकर अपने पास रखता रहा. इसके लिए धर्मवीर ने फर्जी रसीद बुक भी बना ली थी. अब इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात की जा रही है.
डिस्कॉम में पहले भी दो करोड़ 21 लाख रुपये का फ्रॉड सामने आया था
इतना बड़ा घोटाला सामने आने पर डिस्कॉम में हड़कंप मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अजमेर डिस्कॉम में दो करोड़ 21 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया था. इस मामले में डिस्काउंट में कार्यरत अकाउंटेंट ऑफिसर अन्नपूर्णा सेन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. यह पूरा मामला अजमेर में खासा चर्चा में बना हुआ है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Fraud caseFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed