चीन के साथ रिश्तों में हो रहा सुधार सेना प्रचंड प्रहार को है तैयार

PRACHAND PRAHAR EXERCISE: भारत चीन के बीच जमी बर्फ अब तेजी से पिघल रही है. इसकी शुरूआत पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच कजान में वार्ता से हुई. इसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार हो रहा है. सबसे महत्वपूर्ण था LAC पर तनाव कम हो गया. साथ ही साल 2020 के बाद से बंद मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया. यह सब उस वक्त जमीन पर उतर रहा है जब 2025 में भारत और चीन के डिप्लोमेटिक रिश्ते के 75 साल पूरे हो रहे हैं. लेकिन चीन की फितरत ऐसी है कि उस पर पूरी तरह से भरोसा कर पाना संभव नही. लेहाजा बातचीत की मेज में कूटनीति तो जमीन पर सेना की तैयारी जारी है

चीन के साथ रिश्तों में हो रहा सुधार सेना प्रचंड प्रहार को है तैयार