एक राउंड और चीनी टैंक डाउन फायरिंग रेंज को बनाया असली जंग का मौदान
ATGM FIRE POWER: जमीन पर आमने सामने की जंग में टैंक सबसे घातक हथियार हैं. इन टैंकों का सबसे बड़ा दुश्मन है एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल. दुनिया में भारत ही ऐसा इक्लौता देश है जिसके टैंक और बख्तरबंद गाडियां 15000 फिट की उंचाई पर तैनात है. यह इलाका है सिक्किम का है. भारतीय सेना को चीन के साथ टैंक की लड़ाई में जाना होता तो तिब्बत के पठार में चीनी के टैंक को निशाना बनानया जाएगा. भारतीय सेना के पास फिलहाल दूसरी पीढ़ी के पुराने ATGM है. इन्हें तीसरी पीढ़ी से बदलने की कोशिश भी है और जरूरत भी है क्योकि चीन और पाकिस्तान के पास पहले से ही तीसरी और चौथी पीढ़ी के ATGM मौजूद है.
