चीन-पाक प्रचंड के रौद्र रूप के लिए हो जाओ तैयार LAC-LOC पर साजिश होगी बेकार

LCH PRACHAND: भारत ने अटैक हेलिकॉप्टर अपनी चुनौतियों को ध्यान में रखकर विकसित किया. लद्दाख और पूर्वोत्तर राज्यों में टेरेन बिलकुल अलग है लद्दाख में बारिश न के बराबर होती और दूर दूर तक बंजर ठंडे रेगिस्तान है और वहां के चोटियां काफी उंची है तो पूर्वोत्तर इलाकों में मौसम किसी भी वक्त बदल सकता है, बारिश बहुत होती है. घाटी संकरी है और वेजिटेशन बहुत ज़्यादा है. प्रचंड इतना हलाका और इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह संकरी घाटियों में मनूवरिंग करते हुए आसानी से उड़ान भर सकता है.घाटियों के बीच से लो फ्लाइंग करते हुए यह चीनी रडारों से भी अपने को बचा सकते है.

चीन-पाक प्रचंड के रौद्र रूप के लिए हो जाओ तैयार LAC-LOC पर साजिश होगी बेकार