ओडिशा के तट पर DRDO ने आज जो किया उससे चीन-PAK की बढ़ जाएगी टेंशन

रुद्रम-II मिसाइल हवा से जमीन पर एकदम सटीक निशाना मारने के लिए जानी जाती है. यह घातक हमला करने का दम रखती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रुद्रम-II के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना को बधाई दी.

ओडिशा के तट पर DRDO ने आज जो किया उससे चीन-PAK की बढ़ जाएगी टेंशन
हाइलाइट्स DRDO ने ओडिशा के तट पर रुद्रम-II मिसाइल का परीक्षण किया. सुखाई विमान की मदद से रुद्रम-II मिसाइल का परीक्षपण हुआ. यह मिसाइल हवा से जमीन पर घातक हमला करने का दम रखती है. नई दिल्‍ली. वायुसेना ने बंधवार को ओडिशा के तट पर वो कारना करके दिखाया है, जिससे पड़ोसी देश चीन और पाकिस्‍तान के कान खड़े होना तय है. भारत अपने देश में निर्मित मिसाइलों पर इस वक्‍त तेजी से काम कर रहा है. इसी कड़ी में वायु सेना (IAF) के बुधवार को ओडिशा के तट पर सुखोई-30 लड़ाकू विमान से हवा से सतह पर मार करने वाली ‘रुद्रम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रुद्रम-II मिसाइल के उड़ान परीक्षण ने सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा कर लिया है. रुद्रम-II स्वदेशी रूप से विकसित ठोस प्रोपेलर एयर-लॉन्‍चड मिसाइल प्रणाली है, जो दुश्मन के विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है. विभिन्न डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित कई अत्याधुनिक स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को मिसाइल प्रणाली में शामिल किया गया है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीआरडीओ ने 29 मई को पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे ओडिशा के तट पर भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-I प्लेटफॉर्म से हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्रम-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रुद्रम-II के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘सफल परीक्षण ने सशस्त्र बलों के लिए रुद्रम-II प्रणाली की भूमिका को और मजबूत कर दिया है.’’ डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने सफल उड़ान परीक्षण में योगदान के लिए सभी संबंधित लोगों की सराहना की. Tags: Defence ministry, Indian air force, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed