कश्मीर पर चीन-पाकिस्तान को भारत की लताड़ कहा- हमारे अंदरूनी मामले किसी देश को बोलने का हक नहीं

भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बीजिंग यात्रा के दौरान चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भों को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि संदर्भ “अवांछित” थे.

कश्मीर पर चीन-पाकिस्तान को भारत की लताड़ कहा- हमारे अंदरूनी मामले किसी देश को बोलने का हक नहीं
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बीजिंग यात्रा के दौरान चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भों को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि संदर्भ “अवांछित” थे और भारत ने इस तरह के बयानों को लगातार खारिज किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और रहेंगे. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर बागची ने कहा कि भारत ने इस पर चीन और पाकिस्तान को लगातार “विरोध व चिंताओं” से अवगत कराया क्योंकि इसमें भारत के संप्रभु क्षेत्र में परियोजनाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उस क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए ऐसी परियोजनाओं का उपयोग करने के किसी भी प्रयास को दृढ़ता से खारिज करते हैं.’’ ये भी पढ़ें- VIDEO: ‘मैं इमरान को मारने ही आया था, क्योंकि वो लोगों को…’, जानें क्या बोला हमलावर शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया था. चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू कश्मीर के जिक्र पर भारत ने चीन और पाकिस्तान को लताड़ा है. भारत ने कहा है कि जम्मू कश्मीर पर बोलने का किसी भी अन्य देशको अधिकार नहीं है और यह भारत का अभिन्न अंग है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: China, India, Jammu kashmir news, PakistanFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 20:49 IST