कामकाजी लोग तो हैं मगर अगली पीढ़ी के लिए खतरा… भारत में गिरती जन्म दर का संकट
India Population 2025: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जनसंख्या 2025 तक 1.46 अरब होगी, जो दुनिया में सबसे अधिक है. देश की प्रजनन दर घटकर 1.9 (प्रति महिला) रह गई है, जो प्रतिस्थापन दर (2.1) से कम है.
