Vansda Assembly Election 2022: वांसदा (ST) सीट पर कांग्रेस एक दशक से काबिज क्या BJP लगाएगी सेंध जानें सियासी रुख
Vansda Assembly Election 2022: वांसदा (ST) सीट पर कांग्रेस एक दशक से काबिज क्या BJP लगाएगी सेंध जानें सियासी रुख
Vansda Assembly Election: नवसारी जिला (Navsari District) अंतर्गत वांसदा (अजजा) विधानसभा सीट बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट पर एक दशक से कांग्रेस का कब्जा है और हैट्रिक लगाने की जुगत में है. पिछला 2017 का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी अनंतकुमार हसमुखभाई पटेल (Anantkumar Hasmukhbhai Patel) ने अपने पक्ष में किया था.
हाइलाइट्सअनुसूचित जनजाति सुरक्षित सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व कायम कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी की बीजेपी ने तैयार की रणनीति कांग्रेस ने पुराने चेहरों को ही फिर से मैदान में उतारा है
वांसदा. गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें नवसारी जिला (Navsari District) और वलसाड (अजजा) लोकसभा सीट (Valsad Parliamentary Constituency) अंतर्गत वांसदा (अजजा) विधानसभा सीट (Vansda Assembly Seat) बेहद खास मानी जा रही है.
इस सीट पर एक दशक से कांग्रेस का कब्जा है और हैट्रिक लगाने की जुगत में है. पिछला 2017 का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी अनंतकुमार हसमुखभाई पटेल (Anantkumar Hasmukhbhai Patel) ने अपने पक्ष में किया था. इस बार यहां पर किस पार्टी का कब्जा होगा, यह आने वाले समय में ही तय हो पाएगा.
कांग्रेस ने सीटिंग विधायक अनंतकुमार हसमुखभाई पटेल (Anantkumar Hasmukhbhai Patel) पर ही भरोसा जताया है. वहीं भाजपा ने पीयूषकुमार कांतिलाल पटेल (Piyushkumar Kantilal Patel) और आम आदमी पार्टी ने पंकज पटेल (Pankaj Patel) पर दांव लगाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा.
Vyara Assembly Election 2022: व्यारा (ST) कांग्रेस का बड़ा गढ़, यहां से जीते 11 चुनाव, BJP का नहीं खोल पाई खाता, जानें सियासी दांवपेंच
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के अनंतकुमार हसमुखभाई पटेल को 110,756 वोट हासिल हुए थे जबकि भाजपा के माहला गणपतभाई उलुकभाई को 92,363 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 18,393 वोटों का रहा था. वहीं, 2012 का चुनाव कांग्रेस के चौधरी चनभाई कोलुभाई ने भाजपा को पराजित कर जीता था.
खास बात यह है कि कांग्रेस ने 1995, 1998 और 2002 के चुनाव भी यहां से लगातार जीते हैं. लेकिन बीच में 2007 का चुनाव भाजपा के विजयभाई रमेशभाई पटेल ने जीता था. भाजपा के पटेल ने कांग्रेस के मधुभाई जलाभाई भोये को 7,883 मतों से मात दी थी.
वांसदा (ST) सीट पर 2.99 लाख से ज्यादा मतदाता
वांसदा (अजजा) विधानसभा सीट (Vansda Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 299622 है. इनमें 147177 पुरूष और 152445 महिला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
वलसाड (ST) लोकसभा सीट पर BJP का एक दशक से कब्जा
वांसदा (अजजा) विधानसभा सीट (Vansda Assembly Seat) नवसारी जिला (Navsari District) और वलसाड (ST) लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की वलसाड (ST) लोकसभा सीट (Valsad Parliamentary Constituency) पर भाजपा 10 साल से काबिज है.
इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के डा. केसी पटेल (Dr. K.C. Patel) ने कांग्रेस के जीतू चौधरी को 3,53,797 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त देकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के डा. केसी पटेल को 7,71,980 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के जीतू चौधरी को मात्र 4,18,183 मत ही हासिल हुए थे. डा. केसी पटेल ने 2014 का चुनाव भी जीता था.
गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:39 IST