समुंदर गरजा आसमान दहाड़ा! माधवपुर में त्रिशूल-2025 ने दिखाया भारतीय सेना का जलवा

पोरबंदर के माधवपुर में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली सेना की त्रि-सेवा एक्सरसाइज आज आयोजित की गई. जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों ने संयुक्त रूप से शानदार प्रदर्शन किया. इस युद्धाभ्यास को त्रिशूल-2025 नाम दिया गया था, जिसने समुद्र तथा तट पर रोमांचक दृश्य प्रस्तुत किए, जिसमें भारतीय निर्मित जहाजों, टैंकों, विमानों, मिग 29 के और सुखोई जैसे हथियारों का प्रदर्शन शामिल था. इसके अलावा, जहाजों, टैंकों, पैराग्लाइडिंग और ड्रोन सहित कई रोमांचक अभ्यास भी किए गए. इस दौरान तीनों सेनाओं के उच्च अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

समुंदर गरजा आसमान दहाड़ा! माधवपुर में त्रिशूल-2025 ने दिखाया भारतीय सेना का जलवा