कनाडा और ब्रिटेन नहीं अब ये देश भारतीय छात्रों को आ रहे पढ़ाई के लिए पसंद
कनाडा और ब्रिटेन नहीं अब ये देश भारतीय छात्रों को आ रहे पढ़ाई के लिए पसंद
Study Abroad : भारतीय समेत दुनिया भर के छात्रों के बीच कनाडा लंबे समय तक पहली पसंद रहा है. लेकिन अब यह ट्रेंड बदलते हुए नजर आ रहा है. वीजा नियमों को कड़े करने की वजह से छात्र दूसरे देशों का विकल्प तलाश रहे हैं.
Study Abroad : भारत और कनाडा के रिश्तों में आई कड़वाहट की वजह से छात्र भी अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं. विदेश में पढ़ाई करना कई छात्रों के लिए सपने सच होने जैसा है. लेकिन यह एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है और इससे जुड़े प्रत्येक पहलू पर अच्छी तरह रिसर्च करके ही आगे बढ़ना चाहिए.
कनाडा से तनाव के बीच भारतीय छात्र अब अन्य देशों का विकल्प तलाश रहे हैं. आईडीपी एजुकेशन इर्जिंग फ्यूचर्स की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच अब पढ़ाई के लिए कनाडा टॉप पोजिशन पर नहीं है. इसकी बजाए, विदेशी छात्र अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ना पसंद कर रहे हैं.
आईडीपी ने यह सर्वे 20 अगस्त 2024 से 16 सिंबर 2024 तक किया था. इसमें 14 देशों के 6000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 56 फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट और 27 फीसदी ग्रेजुएट लेवल स्टूडेंट्स थे. सर्वे में यह भी पता चला कि 66 फीसदी स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए एक से अधिक डेस्टिनेशन पर विचार कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि स्टूडेंट्स पढ़ाई के डेस्टिनेशन ऑप्शन को व्यापक बनाने के साथ नीतियों में स्पष्टता तलाश रहे हैं.
पढ़ाई छोड़ने के तीन कारण
सर्वे में यह भी पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा पढ़ाई छोड़ने के तीन वित्तीय कारण प्रमुख हैं- ट्यूशन फीस, रहने की लागत और वीजा फीस. सर्वे में जवाब देने वाले 47 फीसदी स्टूडेंट्स अगले दो साल में फिर से विदेश में पढ़ाई की योजना पर विचार कर रहे हैं.
अमेरिका और न्यूजीलैंड कर रहे आकर्षित
सर्वे के अनुसार विदेश में पढ़ाई के टॉप 5 डेस्टिनेशन- ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से सिर्फ दो देशों को लेकर ही स्टूडेंट्स के बीच आकर्षण बढ़ते देखा जा रहा है. ये देश अमेरिका और न्यूजीलैंड हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन पाचों में से सिर्फ ये दो देश ही ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले साल वीजा और आव्रजन के लिए कड़े नियम नहीं बनाए हैं.
कनाडा की लोकप्रियता में सबसे बड़ी गिरावट
आईडीपी सर्वे के अनुसार, इस साल ऑस्ट्रेलिया को 24 फीसदी स्टूडेंट्स ने चुना, जो कि पिछले साल के मुकाबले 1 फीसदी कम है. इसी तरह यूके को सिर्फ 21 फीसदी विदेशी छात्रों ने चुना. लोकप्रियता में सबसे बड़ी गिरावट कनाडा में देखी गई. इसे सिर्फ 16 फीसदी ने चुना. जो कि पिछले साल से नौ फीसदी कम है. जबकि अमेरिका में 4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इसे 23 प्रतिशत छात्रों ने चुना, न्यूजीलैंड में एक प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इसे 5 प्रतिशत छात्रों ने पसंद किया.
ये भी पढ़ें
बिहार बोर्ड फ्री में दे रहा NEET UG और JEE Main की कोचिंग, 24000 रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी, रहना-खाना भी मुफ्त
EU Blue Card : क्या है EU ब्लू कार्ड, जिससे भारतीय 25 यूरोपीय देशों में कर सकते हैं नौकरी, जानें कैसे मिलता है
Tags: Abroad Education, Canada News, Education newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 07:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed