प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC में सुनवाई CJI ने केंद्र से किया यह सवाल

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 यानी उपासना स्थल अधिनियम के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC में सुनवाई CJI ने केंद्र से किया यह सवाल
नई दिल्ली: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 यानी उपासना स्थल अधिनियम के खिलाफ दायर की गईं याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती देने के मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई ने केंद्र सरकार से सवाल किया और पूछा कि आपको नोटिस बहुत पहले जारी किया जा चुका है, आप जवाब दाखिल करना चाहते हैं या नहीं. मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पुजारियों के संगठन विश्व भद्र पुजारी पुरोहित महासंघ की ओर से कोर्ट में मौजूद विष्णु जैन ने अदालत को बताया कि इस मामले में हमने पहले याचिका दाखिल की थी और हमारी याचिका पर भी नोटिस जारी किया जाए. मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद की जा सकती है. हालांकि, सीजेआई ने केंद्र से पूछा कि नोटिस बहुत पहले जारी हुआ था. आप जवाब दाखिल करना चाहते हैं या नहीं. इस पर सीजेआई ने कहा कि दूसरी याचिकाएं भी आज सूचीबद्ध हैं. सबके साथ सुनवाई करेंगे. केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमने अभी जवाब दाखिल नहीं किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 12:38 IST