सर्वे में बिहार चुनाव के वो 8 फैक्टर जो एक को कर रहा अप तो दूसरे को डाउन!
सर्वे में बिहार चुनाव के वो 8 फैक्टर जो एक को कर रहा अप तो दूसरे को डाउन!
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी हवा का रुख भी साफ होता दिख रहा है. सर्वे रिपोर्ट्स से पता लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी के सामने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की जोड़ी कैसा प्रदर्शन कर पा रही है. राज्य की राजनीति में जहां स्थिरता और भरोसे का माहौल बड़ा फैक्टर दिख रहा है, वहीं विकास, सुशासन और कल्याणकारी योजनाओं का मुद्दा भी जमीन पर असर करता दिख रहा है. सवाल यह कि दो दशक से सत्ता के शीर्ष पर काबिज नीतीश कुमार के लिए इस बार का चुनाव चुनौती है या फिर बिहार की राजनीति का ‘गेम चेंजर’ बन रही है.