नीट परीक्षा केंद्र में एंट्री से लेकर ड्रेस तक बनाए गए 20 नियम देखें लिस्ट

NEET UG 2024 Dress Code Guidelines: नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को है. 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट यूजी 2024 परीक्षा केंद्र के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों की लिस्ट शेयर की है. सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से इनका पालन करना होगा.

नीट परीक्षा केंद्र में एंट्री से लेकर ड्रेस तक बनाए गए 20 नियम देखें लिस्ट
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Dress Code Guidelines). बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल शुरू हो गया है. जेईई मेन परीक्षा के बाद अब बारी है नीट यूजी 2024 परीक्षा की. नीट यूजी परीक्षा 05 मई 2024, रविवार को है. 12वीं के बाद होने वाले इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए करीब 24 लाख युवाओं ने आवेदन किया है. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा केंद्र के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नीट परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. नीट यूजी 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card 2024) एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET से डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी परीक्षार्थी को इसके बिना नीट परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. जानिए एनटीए ने नीट परीक्षार्थियों के लिए क्या जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. NEET UG 2024 Guidelines: नीट यूजी 2024 गाइडलाइंस भारतीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए, ने सोशल मीडिया पर नीट यूजी परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों की पूरी लिस्ट शेयर की है. 1- अभ्यर्थी को नीट यूजी एडमिट कार्ड पर दर्ज रिपोर्टिंग/ एंट्री टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. 2- गेट बंद होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. 3- नीट परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. 4- पेपर खत्म होने के बाद एग्जामिनर को इसकी जानकारी दें. फिर उनकी अनुमति मिलने के बाद ही एग्जाम सेंटर से निकलें. 5- सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और उस पर लिखे निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है. 6- नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. उसमें 3 पेज होंगे- 1. एग्जाम सेंटर की जानकारी और सेल्फ डिक्लेयरेशन यानी अंडरटेकिंग फॉर्म, 2. पोस्टकार्ड साइज फोटो, 3. अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश. सभी 3 पेजेस को डाउनलोड कर लें और पेज संख्या 2 पर लगी फोटो की एक कॉपी साथ लेकर आएं. 7- सभी परीक्षार्थियों को नीट एग्जाम डेट से पहले परीक्षा केंद्र की लोकेशन चेक कर लेनी चाहिए. इससे आपको घर से परीक्षा केंद्र की दूरी और ट्रैफिक का अंदाजा लग जाएगा. अगर किसी धार्मिक वजह से आपको कोई खास अटायर पहनना है तो उसकी जानकारी भी केंद्र को एडवांस में देना न भूलें. 8- किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड, वैध आईडी कार्ड और जांच के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें कि सभी परीक्षार्थियों की जांच हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से की जाएगी. 9- परीक्षार्थी नीट यूजी एग्जाम सेंटर के अंदर सिर्फ ये वस्तुएं ला सकेंगे- ए- पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल बी- अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक फोटो (जो एप्लिकेशन फॉर्म में लगाई हो) सी- सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म के साथ एडमिट कार्ड की एक कॉपी (साफ प्रिंट) डी- अंडरटेकिंग फॉर्म पर सभी जानकारी को साफ हैंडराइटिंग में भरें. ई- पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट और स्क्राइब से जुड़े दस्तावेज (अगर एप्लिकेबल हो) 10- फोटो और हस्ताक्षर को निर्धारित जगह पर लगाएं. आपके बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए. 11- अपने साथ वैध आईडी कार्ड लेकर जाएं. बेहतर रहेगा कि आप आधार कार्ड/ ई-आधार/ राशन कार्ड/ आधार एनरोलमेंट नंबर (फोटो सहित) ले जाएं. इनके अलावा सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य वैध आईडी कार्ड, जैसे पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ 12वीं बोर्ड एडमिट या रजिस्ट्रेशन कार्ड/ स्कूल आईडी (फोटो सहित) को भी वरीयता दी जा सकती है. अन्य आईडी या फोन में खींची गई उनकी फोटो को मान्यता नहीं दी जाएगी. 12- पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है. 13- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन जैसी कोई भी पर्सनल चीज साथ लेकर न जाएं. नीट परीक्षा केंद्र पर किसी भी चीज को सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं है. 14- परीक्षा हॉल या केंद्र के अंदर रफ वर्क के लिए खाली शीट उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी. टेस्ट बुकलेट पर उपलब्ध खाली जगह पर ही रफ कार्य करना होगा. 15- सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था की गई है. इसलिए किसी भी तरह का अनुचित कार्य न करें. 16- पेपर खत्म हो जाने के बाद अपनी ओएमआर शीट (ओरिजिनल और ऑफिस कॉपी, दोनों) जमा करना न भूलें. आप अपने साथ सिर्फ टेस्ट बुक लेकर जा सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके द्वारा जमा की गई शीट पर आपके और एग्जामिनर, दोनों के स्पष्ट हस्ताक्षर हों. 17- परीक्षा के पहले घंटे और आखिरी आधे घंटे में किसी भी परीक्षार्थी को बायो ब्रेक नहीं दिया जाएगा. 18- एंट्री के समय बायोमेट्रिक अटेंडेंस और जांच के साथ ही बायो ब्रेक के बाद एग्जाम हॉल के अंदर एंट्री के टाइम फिर से अटेंडेंस और जांच की अनिवार्यता है. 19- नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एनटीए एआई का इस्तेमाल करती है. इसलिए परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर किसी भी अनुचित तरीके को न आजमाएं. 20- अगर कोई अभ्यर्थी नकल करते हुए या किसी और की जगह पर पेपर देते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. ये भी पढ़ें: परेशान हैं 47 लाख छात्रों के मम्मी-पापा, यहां समर वेकशन के बीच खुल गए स्कूल 23 IIT में हैं 17 हजार से ज्यादा सीटें, आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं? समझें गणित Tags: Entrance exams, Government Medical College, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 11:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed