बिहार में IAS अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला 11 IAS अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग

IAS transfer in Bihar: बिहार सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. 11 आईएएस अफसरों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है.

बिहार में IAS अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला 11 IAS अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग
पटना. नीतीश सरकार ने बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, कई बड़े बदलाव किये गए हैं. 2018 बैच के आईएएस आशुतोष द्विवेदी मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, वैभव श्रीवास्तव बने नालंदा के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं, वही शेखर आनंद नालंदा के नगर आयुक्त बनाए गए हैं. आगे पूरी लिस्ट देख सकते हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, सुमित कुमार नगर आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक डीडीसी पश्चिम चंपारण बेतिया के पद पर पदस्थापित किया गया. श्रीमती प्रीति डीडीसी खगड़िया को अगले आदेश तक नगर आयुक्त भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. श्री नवीन कुमार नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को अगले आदेश तक डीडीसी गया के पद पर भेजा गया. जितेंद्र कुमार पाल नगर आयुक्त रोहतास को अगले आदेश तक डीडीसी छपरा के पद पर भेजा गया. वहीं, विक्रम वीर डीडीसी भोजपुर को अगले आदेश तक नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है. श्रीमती प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त नवादा के पद पर भेजा गया. श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा को अगले आदेश तक नगर आयुक्त नालंदा के पद पर पद स्थापित किया गया है. श्रेष्ठ अनुपम एसडीओ मोतिहारी को अगले आदेश तक डीडीसी मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है. अभिषेक पलासिया को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त खगड़िया के पद पर भेजा गया है. डॉ अनुपम सिंह एसडीओ बिटिया को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त आर के पद पर भेजा गया है. सुश्री चंद्रमा को अगले आदेश तक डीडीसी पूर्णिया के पद पर भेजा गया है. जबकि श्री प्रदीप सिंह को अगले आदेश तक विकास आयुक्त भागलपुर के पद पर भेजा गया. कुमार निशांत को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त गोपालगंज के पद पर भेजा गया है. पटना एसडीओ श्रीकांत कुण्डलिक को अगले आदेश तक डीडीसी नालंदा के पद पर भेजा गया है. वहीं बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक आईपीएस पंकज राज की सेवा गृह विभाग को वापस किया गया है. 11 आईएएस वेटिंग फॉर पोस्टिंग वहीं, बिहार सरकार ने 11 आईएएस अफसरों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा है. इन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. पटना सिटी के एसडीओ श्रीमती गुंजन सिंह, भागलपुर डीसीसी कुमार अनुराग, बेतिया डीसीसी प्रतिभा रानी, पूर्णिया डीसीसी श्रीमती साहिल, भागलपुर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, मुंगेर नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर, नालंदा नगर आयुक्त शेखर आनंद, गोपालगंज डीसीसी अभिषेक रंजन, गया डीसीसी विनोद दूहन,नालंदा डीसीसी वैभव श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर डीसीसी आशुतोष द्विवेदी को वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है. Tags: Bihar Government, Bihar News, Nitish Government, Patna News TodayFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed