Haldwani : यूपी के पूर्व CM एनडी तिवारी ने रखी थी कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल STH की नींव जानें सबकुछ

Susheela Tiwari Hospital Haldwani: उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने 1989 में सुशीला तिवारी अस्पताल का शिलान्यास किया था. यह सात साल में बनकर तैयार हुआ है. आज यह कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है.

Haldwani : यूपी के पूर्व CM एनडी तिवारी ने रखी थी कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल STH की नींव जानें सबकुछ
हाइलाइट्ससुशीला तिवारी अस्पताल का 1989 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने शिलान्यास किया था.1996 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने सुशीला तिवारी अस्पताल का शुभारंभ किया था. पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. सुशीला तिवारी अस्पताल को कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल कहा जाता है. आज हम आपको इसका इतिहास बताने जा रहे हैं. 1989 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने इसका शिलान्यास किया था. वहीं, 1996 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इसका शुभारंभ किया था. इस अस्पताल को बनने में करीब 7 साल लगे थे. इसके साथ कुमाऊ का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर तैयार हुआ था. कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां पर कुमाऊं के सभी जिले से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों की भी टीम है जो काफी अच्छा काम कर रही है. वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल की कमान डॉक्टर अरुण जोशी के हाथों में है. पिछले दिनों अस्पताल में डॉक्टरों की कमी थी, लेकिन धीरे-धीरे डॉक्टर अरुण जोशी अस्पताल में डॉक्टर की कमी को भी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं और मरीजों की दिक्कतों को हल करने में जुटे हुए हैं. राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल का 1989 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने शिलान्यास किया था. जबकि 1996 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के हाथों इसका शुभारंभ हुआ था. आज सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं भर के लोग इलाज के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा राज्‍य के कई अन्‍य जिलों के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: District Hospital, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 12:46 IST