बिहार-आंध्र को पैकेज नीतीश-नायडू को रिटर्न गिफ्ट मख्खन की तरह दौड़ेगी NDA

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए तमाम प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर इन दोनों राज्यों की स्पेशल पैकेज की पुरानी मांग काफी हद तक पूरी कर दी है.

बिहार-आंध्र को पैकेज नीतीश-नायडू को रिटर्न गिफ्ट मख्खन की तरह दौड़ेगी NDA
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिटर्न गिफ्ट दिया है. वित्त मंत्री ने आम बजट 2024-25 में इन दोनों राज्यों में विकास कार्यों के लिए हजारों करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. हालांकि वित्त मंत्री ने स्पष्ट तौर पर इन दोनों राज्यों के लिए किसी आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं की. ये दोनों राज्य आर्थिक रूप से पिछड़े होने की वजह से केंद्र सरकार से लंबे समय से आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में राजनीतिक परिस्थितियां बदल गई हैं. भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला. इस कारण पीएम मोदी को सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत पड़ी. इस समर्थन के बदले सहयोगी दल टीडीपी और जेडीयू सरकार पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं. मोदी सरकार ने इन दोनों राज्यों की पुरानी मांग पूरी कर दी है. बिहार को 47 हजार करोड़! बजट में सीतारमण ने बिहार को करीब 47 हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट की घोषणा की है. सरकार ने इस योजना को पुर्वोदय नाम दिया है. इसके तहत बिहार के साथ-साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिलेगी. सीतारमण ने बिहार में पटना-पुर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा स्पर्श और बक्सर में गंगा नदी पर एक और दो लेन के पुल की घोषणा की. इन सभी विकास कार्यों के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही बिहार के पीर पयंती में 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. इसके लिए 21,400 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. वित्त मंत्री ने इसके साथ ही राज्य में मेडिकल सेवा और एयरपोर्ट्स के विकास की बात कही है. इसी तरह वित्त मंत्री ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. आंध्र प्रदेश की अपनी राजधानी विकसित करने के लिए केंद्र सरकार 15000 करोड़ रुपये की सहायता देगी. इसके साथ ही राज्य के कई अन्य प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है. Tags: Budget session, Chandrababu Naidu, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed