मिनटों में बता देता है इंसान की सच्चाई ये गधा नहींदुनिया का है 8वां अजूबा!
मिनटों में बता देता है इंसान की सच्चाई ये गधा नहींदुनिया का है 8वां अजूबा!
Amazing Donkey of Meerut: नौचंदी मेले में लगे विशाल सर्कस के संचालक रामजीलाल बताते हैं कि उनका गधा पन्नालाल मिनटों में किसी भी शख्स की पहचान बता देता है. उनकी माने तो यह गधा बहुत इंटेलिजेंट है. अगर सर्कस में बैठे किसी व्यक्ति के बारे में उससे पूछा जाए कि वह क्या करता है, तो यह गधा तुरंत उसके बारे में बता देता है.
विशाल भटनागर, मेरठ: जानवरों में सबसे ज्यादा समझदार कुत्तों को माना जाता है. लेकिन, अगर हम कहें कि गधा कुत्ते से ज्यादा बुद्धिमान होता है तो आप विश्वास नहीं करेंगे. दरअसल, मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले के सर्कस का पन्नालाल गधा कुछ ज्यादा ही बुद्धिमान है. इसे देखने के बाद हर कोई सोचने के लिए मजबूर हो जाता है कि क्या कोई गधा इतना बुद्धिमान हो सकता है.
नौचंदी मेले में लगे विशाल सर्कस के संचालक रामजीलाल बताते हैं कि उनका गधा पन्नालाल मिनटों में किसी भी शख्स की पहचान बता देता है. उनकी माने तो यह गधा बहुत इंटेलिजेंट है. अगर सर्कस में बैठे किसी व्यक्ति के बारे में उससे पूछा जाए कि वह क्या करता है, तो यह गधा तुरंत उसके बारे में बता देता है. इसका आनंद लेते हुए मेले में लोग भी दिखाई दे रहे हैं. मेले में लोग गधे से तरह-तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं, जिसका जवाब वह संबंधित व्यक्ति के पास खड़े होकर देता है. रामजीलाल बताते हैं कि अगर गधे से कोई व्यक्ति पूछे कि इस भरी सभा में वकील या डॉक्टर या अन्य डिपार्टमेंट में कौन कार्य करता है. तो यह पन्नालाल तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुंचकर खड़ा हो जाता है.
जानवरों को फेस रीडिंग सीखाने का काम
रामजीलाल बताते हैं उनकी कई पीढ़ी इसी तरीके से जानवरों को ट्रेन करती आ रही है. उन्होंने बताया कि पहले वह कुत्तों को ट्रेन करते थे. उनके ताऊ जी के द्वारा ट्रेन किए गए विभिन्न कुत्ते फूल पत्थर, मेरा नाम जोकर, चौकीदार, नाना शिकारी , सहित विभिन्न प्रकार की फिल्मी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने बताया कि सर्कस में भी पहले विभिन्न प्रकार के डॉग शो का आयोजन करते थे. लेकिन जब सर्कस में से लोगों की आवाज आने लगी कि कुत्ता तो समझदार होता है. तो ये सुनकर थोड़ा अजीब लगने लगा. इसके बाद उन्होंने समाज में सबसे कमजोर माने जाने वाले गधे को इस तरह की ट्रेनिंग दी. आज यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि इसे फेस रीडिंग की विधि सिखाई है. इसके माध्यम से जहां अपनी सुनने की क्षमता के माध्यम से व्यक्ति के पास पहुंचता है. वहीं उसके फेस रीडिंग कर उसको पता लगा लेता है कि वह व्यक्ति किस क्षेत्र में कार्य करता है.
सभा में की एक दिव्यांग की पहचान
सर्कस के दौरान ही जब रामजीलाल द्वारा पन्नालाल से पूछा गया कि इस सभा में कौन ऐसा व्यक्ति है जो बोल नहीं पाता. तो इस बात को सुनकर सर्कस में बैठे सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए. लेकिन, गधे ने सर्कस के चक्कर लगाते हुए उस व्यक्ति का भी पता लगाकर बताया जो बोल नहीं पाता. इतना ही नहीं गर्भवती महिला, विभिन्न मोबाइलों को सूंघकर उसका मालिक कौन है. कौन पत्नी अपने पति को ज्यादा प्यार करती है. या फिर कौन ज्यादा लड़ाई करती है. इस तरह के विभिन्न जवाब गधा सर्कस में दे रहा था.
Tags: Ajab ajab news, Khabre jara hatke, Local18, Meerut news, OMG NewsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed