45 साल पहले निकाह 3 बेटियां और पति की मौत… नोटिस मिलते ही सिहर गई रहीमा
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रहीमा आरा को भारत छोड़ने का नोटिस मिला है. 45 साल पहले शादी के बाद भारत आई रहीमा की तीन बेटियां हैं. पति की मौत के बाद वह जमशेदपुर में बेटी संग रह रही हैं. अब पाकिस्तान के रावलपिंडी में भी कोई नहीं बचा है, जिसके घर रहीमा जा सके.
