भारत के पलटवार से PAK में हड़कंप दिल्ली आए सऊदी मंत्री जयशंकर का हार्ड मैसेज
India Pakistan War News: पाकिस्तान की ओर से पठानकोट और जम्मू समेत कई इलाकों पर हमले के बाद भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसी बीच सऊदी मंत्री अडेल अल-जुबैर तनाव घटाने के मिशन पर दिल्ली पहुंचे और जयशंकर से मुलाकात की.
