हमारी अदृश्य आर्मी को देख पानी मांगने लगेंगे जिनपिंग अब समंदर में भी छटपटाएगा

Indian Army News: फिलहाल चीन के साथ भारत के रिश्ते ठीक नहीं है. चीन हर दिन भारत के खिलाफ नई लेकिन अब चीन की हर चाल को नाकाम करने के लिए भारत AI द्वारा कंट्रोल किए जाने वाली आर्मी बनाने का प्रयास कर रहा है. देश ने AI पर लगभग 5,29,34,75,450 रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है.

हमारी अदृश्य आर्मी को देख पानी मांगने लगेंगे जिनपिंग अब समंदर में भी छटपटाएगा
नई दिल्ली: यह जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है. अब हर काम के लिए AI की मदद ली जा रही है. इसी कड़ी में विकास करते हुए भारत अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. बता दें कि फिलहाल चीन के साथ भारत के रिश्ते ठीक नहीं है. चीन हर दिन भारत के खिलाफ नई चाल चलते रहता है. लेकिन अब चीन की हर चाल को नाकाम करने के लिए भारत AI द्वारा कंट्रोल किए जाने वाली आर्मी बनाने का प्रयास कर रहा है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, देश ने AI पर लगभग 5,29,34,75,450 रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है. इसमें से अधिकांश अपनी सेना को दिया जाएग. बता दें कि भारत पहले से ही एक छोटे टैंक जैसी मशीन के रूप में एक रोबोट सैनिक लॉन्च कर चुका है. जो इच्छानुसार फायरिंग कर सकता है. अब यह सोचा जा रहा है कि देश की नौसेना अब उन जगहों पर दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए जलीय रोबोट बनाने की कोशिश कर रही है जहां मनुष्य नहीं जा सकते हैं. पढ़ें- 2.3 करोड़ लोगों को नहीं मौत का खौफ… चीन की धमक‍ियों पर जंग को तैयार ताइवान, युद्ध हुआ तो क‍िसकी ओर होगा अमेर‍िका भारत AI क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कर रहा है काम बता दें कि हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि भारत अपनी AI क्षमताओं को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. भारत अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है. भारत ने की सेना के सिग्नल टेक्नोलॉजी इवोल्यूशन और एडेप्टेशन ग्रुप ने पहले ही नई “आधुनिक युद्ध” तकनीक पर विचार करना शुरू कर दिया है. सभी दुश्मनों के मामले में, पाकिस्तान भारत के लिए सबसे बड़ा है. जबकि 2017 बीबीसी वर्ल्ड सर्विस पोल में दावा किया गया था कि जब भारत विरोधी भावना” की बात आती है तो ब्राजील इस सूची में अगले स्थान पर था. चीन तीसरे स्थान पर रहा, जबकि फ्रांस और स्पेन शीर्ष पांच में रहे. Tags: India china, Indian armyFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed