पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में भारत-चीन अपनी राजनीति को दखल की इजाजत न दें: तोबगे
पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में भारत-चीन अपनी राजनीति को दखल की इजाजत न दें: तोबगे
India-Bhutan, Former PM Tshering Tobgay: सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च नामक थिंक टैंक की ओर से आयोजित एक व्याख्यान में तोबगे ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत और चीन दोनों देशों को अपनी राजनीति को पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देनी चाहिए.”
नई दिल्ली: भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे (Former PM Tshering Tobgay) ने रविवार को कहा कि भारत और चीन को “अपनी राजनीति को अपने पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.” यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक भारत और चीन की भौगोलिक सीमाओं के बीच स्थित देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप होता रहेगा, तब तक ऐसे देशों के लिए उन्नति करना कठिन होगा.
सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च नामक थिंक टैंक की ओर से आयोजित एक व्याख्यान में तोबगे ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत और चीन दोनों देशों को अपनी राजनीति को पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देनी चाहिए.”
हस्तक्षेप से उन्नति करना कठिन होगा
उन्होंने कहा, “जब तक पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप होता रहेगा तब तक मेरा मानना है कि इन देशों के लिए उन्नति करना कठिन होगा.” भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “चीन वृद्धि करेगा, वे पहले से वृद्धि कर रहे हैं और करते रहेंगे. भारत वृद्धि कर रहा है… और चूंकि इसकी जनसंख्या सबसे ज्यादा है और सबसे युवा है इसलिए इसकी वृद्धि को कोई रोक नहीं सकता.”
उन्होंने कहा, “सवाल पड़ोसी देशों का है, जो देश भौगोलिक सीमा के बीच स्थित हैं, वे उन्नति कर पाएंगे या नहीं.” तोबगे ने कहा कि भारत ने अपने पड़ोसियों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शायी है, लेकिन वे इस अवसर को सार्थक क्षेत्रीय सहयोग में बदल पाने में विफल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे दुनिया को बहुत लाभ हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhutan, World newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 05:00 IST