पति था ऑफिस में अचानक आया पत्नी का फोन बोले चार शब्द और टूट गई शादी!
पति था ऑफिस में अचानक आया पत्नी का फोन बोले चार शब्द और टूट गई शादी!
ऑफिस में काम कर रहे पति के पास अचानक पत्नी का फोन आया. फोन पर पत्नी की बात सुन पति के न केवल चेहरा उतर गया, बल्कि उसे चेहरा पसीने से तर-बतर हो गया. वह ऑफिस से आनन-फानन अपने बच्चे की स्कूल की तरफ भागा और फिर वहां से घर की तरफ... आखिर पत्नी ने फोन पर क्या कही थी बात... जानने के लिए पढ़ें आगे...
Crime News: लाख कोशिशों के बावजूद प्रामाणिक का मन आज ऑफिस के काम में नहीं लग रहा था. रह-रह कर उसे बीती रात अपनी पत्नी के साथ हुई कहासुनी याद आ रही थी. कुछ इसी तरह प्रामाणिक का लगभग आधा दिन बीत गया. इसी बीच, प्रामाणिक के मोबाइल की रिंग बजी. फोन उठाकर देखा तो यह उसकी पत्नी का कॉल था. मोबाइल पर डिस्प्ले हो रहे अपनी पत्नी का नाम देख प्रामाणिक के चेहरे पर एक मुस्कान तैर गई.
उसे लगा शायद उसकी पत्नी को अपनी गलती का एहसास हो गया है और उसने माफी मांगने के लिए फोन किया है. इसी उम्मीद से उसने फोन उठाकर हैलो बोला. पता नहीं, दूसरी तरफ से उसकी पत्नी ने क्या कहा, प्रामाणिक का चेहरा उतर गया और उसके माथे से पसीना टपकने लगा. वह बहदवास सा पहले अपने बच्चे के स्कूल की तरफ भागा और वहां से बच्चे को लेकर घर पहुंच गया. घर पर उसने जो नजारा देखा, उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. यह भी पढ़ें: फ्लाइट की होने वाली थी लैंडिंग, रन-वे पर दौड़ती नजर आईं फायर ब्रिगेड-एंबुलेंस, और फिर अगले 45 मिनट में जो हुआ… जैसे ही विमान रन-वे के करीब पहुंचा, विंडो सीट पर बैठे यात्रियों की आंखों में कुछ सवाल तैरने लगे. वहीं, जब इस विमान ने लैंड होने की जगह एक बार फिर हवा में उड़ान भर दी, तो यात्रियों के मन के यह सवाल एक अनजाने डर में तब्दील हो गए. आखिर क्या हुआ मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में, जानने के लिए क्लिक करें.
आखिर क्या हुआ प्रामाणिक के साथ…
घर पहुंच के बाद, प्रामाणिक ने एक के बाद एक फोन करना शुरू कर दिया, लेकिन हर तरफ से मिल रहा जवाब उसे निराश, और निराश करता जा रहा था. जब कहीं से कोई सुकून भरी खबर नहीं मिली तो प्रामाणिक पुलिस स्टेशन पहुंच गया. प्रामाणिक ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. यहां वह अपनी 22 वर्षीय पत्नी और बच्चे के साथ शमशाबाद के मधुरा नगर में रहता है.
प्रामाणिक ने पुलिस को बताया कि बीती रात जब वह घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी. प्रामाणिक को देखते ही उसकी पत्नी ने फोन काट दिया. जब प्रामाणिक ने अपनी पत्नी से पूछा कि वह किससे बात कर रही थी, तो इस सवाल को लेकर उसकी पत्नी नाराज हो गई. और, यह नाराजगी कुछ देर में पति-पत्नी के बीच कलह में तब्दील हो गई. यह भी पढ़ें: बिहार से दुबई जाने को Airport पहुंचा युवक, जैसे ही इमीग्रेशन अफसर को हिंदी में दिया जवाब, हो गया अरेस्ट… इमीग्रेशन ब्यूरो की जांच के दौरान अफसर ने प्रक्रिया के तहत कुछ सवाल पूर्णिया से आए इस शख्स से पूछे. लेकिन जैसे ही इस शख्स ने अपने सवाल हिंदी में देना शुरू किया, इमीग्रेशन अधिकारी का माथा ठनक गया. इसके बाद, इस शख्स को हिरासत में पूछताछ का क्रम शुरू हुआ. इसके बाद की कहानी जानने के लिए क्लिक करें.
कहासुनी के बीच पत्नी ने कह दी यह बड़ी बात…
इसी कहासुनी के दौरान, उसकी पत्नी ने यह भी बता दिया कि वह तरुण नाम के लड़के से बात कर रही थी और वह उसे शादी से पहले से जानती है. इतना सुनते ही प्रामाणिक वहां से चला गया और उसके दिमाग में रह-रह कर पत्नी द्वारा कही बात चलने लगी. प्रामाणिक को अभी भी यही लग रहा था कि उसकी पत्नी ने यह बात गुस्से में कही होगी. अगले दिन वह रोज की तरह सुबह तैयार होकर ऑफिस चला गया.
सुबह करीब 11 बजे वह ऑफिस में काम कर रहा था, तभी उसकी पत्नी का फोन आया और उसने कहा कि वह जा रही है. इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया. प्रामाणिक ने जब अपने पत्नी के नंबर पर कॉलबैक करने की कोशिश की तो वह स्विचऑफ मिला. कुछ देर बाद, उसका तरुण नाम के शख्स के फोन से कॉल आया. फोन उठाने पर दूसरी तरफ से उसकी पत्नी की आवाज आई. प्रामाणिक कुछ बोल पाता, इससे पहले उसकी पत्नी ने कहा कि वह तरुण को शादी से पहले से जानती है और वह उससे प्यार करती है. यह भी पढ़ें: छोटा रनवे और बाहर 43 डिग्री तापमान, पायलट ने टेकऑफ़ करने से साफ़ कर दिया इनकार, जानिए क्या है कनेक्शन… छोटे रनवे और बढ़ते तापमान की वजह से इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर पाई. छोटे रन-वे और 43 डिग्री तापमान के चलते पायलट ने एयरक्राफ्ट टेकऑफ करने से साफ इंकार कर दिया. एयरक्राफ्ट के टेकऑफ और तापमान के बीच क्या है कनेक्शन, जानने के लिए क्लिक करें.
और इस तरह टूट गया प्रमाणिक की गृहस्थी
प्रामाणिक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उससे फोन पर कहा कि वह अब तरुण के साथ जा रही है, तुम स्कूल जाकर बच्चे को ले आना. इसके बाद, तरुण का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया. वहीं, प्रामाणिक की शिकायत पर साइबराबाद जिले की शमशाबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
Tags: Crime News, Hyderabad News, Hyderabad police, Missing womenFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed