IMD बना कमाऊ पूत सरकार का भर दिया खजाना लाइन लगाकर खड़ी बड़ी-बड़ी कंपनियां
IMD Revenue News: भारतीय मौसम विभाग अब सरकारी राजस्व अर्जित करने वाली प्रमुख वैज्ञानिक एजेंसी बन गया है. 2022-23 से अब तक 226 करोड़ रुपये की कमाई की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से सबसे अधिक आय हुई है.
