IMD बना कमाऊ पूत सरकार का भर दिया खजाना लाइन लगाकर खड़ी बड़ी-बड़ी कंपनियां

IMD Revenue News: भारतीय मौसम विभाग अब सरकारी राजस्व अर्जित करने वाली प्रमुख वैज्ञानिक एजेंसी बन गया है. 2022-23 से अब तक 226 करोड़ रुपये की कमाई की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से सबसे अधिक आय हुई है.

IMD बना कमाऊ पूत सरकार का भर दिया खजाना लाइन लगाकर खड़ी बड़ी-बड़ी कंपनियां