पीसी चाको बोले- भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की मजबूरी देश के मूड पर नहीं पड़ेगा इसका कोई असर
पीसी चाको बोले- भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की मजबूरी देश के मूड पर नहीं पड़ेगा इसका कोई असर
पीसी चाको ने जोर देकर कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो विपक्षी दलों को एकजुट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है, क्योंकि 21 राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था.
हाइलाइट्सपीसी चाको ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' सिर्फ यह साबित करने के लिए है कि कांग्रेस 'जिंदा' है कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से भारतीय राजनीतिक परिदृश्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वालाराकांपा प्रमुख शरद पवार ही एकमात्र वह व्यक्ति हैं, जो विपक्षी दलों को एकजुट कर सकते हैं
नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता पीसी चाको ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में कोई परिणाम नहीं देगी और पार्टी ने केवल यह साबित करने के लिए देशभर में यह यात्रा निकाल रही है कि वह मरी नहीं है. चाको ने जोर देकर कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो विपक्षी दलों को एकजुट कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है, क्योंकि 21 राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था.’
पीसी चाको की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राकांपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबले के लिए विपक्षी एकता का आह्वान किया है. राकांपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में चाको ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार 2 लोकसभा चुनावों और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में हारने के बाद अपने भविष्य को सुधारने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. उनकी टिप्पणी को लेकर स्पष्टीकरण के लिए संपर्क किए जाने पर पीसी चाको ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में कोई परिणाम नहीं देगी. हमें एकजुट विपक्ष की जरूरत है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: All India Congress Committee, Bharat Jodo Yatra, NCPFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 07:22 IST