थाली देखकर आ जायेगी मां की याद दाम भी बेहद कम खाने वालों की लगती है भीड़

फर्रुखाबाद में अगर आप अच्छी क्वालिटी का नाश्ता और खाने की तलाश में है. तो यहां पर आपको मिलेगा शुद्ध स्वादिष्ट कम मसाले का भोजन तो आपकी तलाश यहां पर पूरी होती है. इस जगह पर आपको कम दामों में बिल्कुल घर जैसा घरेलू नाश्ता और खाना मिल जाएगा वह भी आपकी बजट में.

थाली देखकर आ जायेगी मां की याद दाम भी बेहद कम खाने वालों की लगती है भीड़
सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: यूं तो फर्रुखाबाद स्वाद के लिए लिए जाना जाता है. यहां की नमकीन देश और दुनिया में मशहूर है. वहीं यहां पर आपको हर गली और मोहल्ले में एक अलग स्वाद और रेसिपी के नए व्यंजन मिल जाएंगे. यहां पर न केवल फूड की अलग पहचान है बल्कि खाएं भी जाते हैं. ऐसी ही एक दुकान जिले की मशहूर है जहां पर आपको कम दामों में ही भरपूर भोजन मिल जायेगा वह भी लाजवाब स्वाद के साथ. फतेहगढ़ के लक्ष्मी नाश्ता भंडार के संचालक ओम ने बताया की उनकी इस दुकान के मशहूर स्वाद के कारण सुबह होते ही दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. वहीं जिस प्रकार स्कूली छात्रों के साथ ही शहर में आने वाले यात्री इसी दुकान पर भोजन करते हैं. लाजवाब स्वाद के साथ रेट भी है बेहद कम बदलते इस दौर में जहां एक ओर हर व्यंजन के रेट तो कम होते हैं लेकिन भोजन की क्वालिटी सही नहीं होती हैं. लेकिन दुकानदार बताते हैं की यहां पर रेट और क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाता हैं. आज के समय भी इनके यहां पर एक थाली आपको स्वादिष्ट राइस के साथ ही पनीर की सब्जी और तंदूर की मक्खन वाली रोटी के साथ ही छोले और भटूरे वह भी सलाद के साथ परोसे जाते हैं. इतने सारे व्यंजन का स्वाद लेने के बाद हर किसी का पेट भी फुल हो जाता हैं. इसके साथ ही इनकी कीमत भी कम चुकानी पड़ती है. वहीं यहां पर घर में ले जाने के लिए पैकिग की भी सुविधा मिल जाती हैं. वही यहां पर आप पनीर की सब्जी के साथ नान रोटी चालीस और छोले और भटूरे के साथ फुल सलाद तीस रुपए भी ले सकते है. मुफ्त में मिलता हैं भोजन दुकानदार ओम ने बताया की इस स्टॉल के साथ ही हम परमार्थ का कार्य भी करते हैं. जिस किसी मेहनत कश, निर्धन को भूख लगती हैं. फिर चाहे उसके पास रुपए भले ही कम हो लेकिन वह उन्हें भरपेट भोजन कराते हैं. कोई भी यहां से भूखा नही लौटता है. Tags: FoodFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed