BJP को 370 से कम सीटें मिली तो प्रशांत किशोर ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
BJP को 370 से कम सीटें मिली तो प्रशांत किशोर ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज चुनावी चर्चा को लोकसभा में आधे के आंकड़े को पार करने की बजाय 370 सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करने का श्रेय भाजपा को दिया.
नई दिल्ली. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज चुनावी चर्चा को लोकसभा में आधे के आंकड़े को पार करने की बजाय 370 सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करने का श्रेय भाजपा को दिया. किशोर ने ‘एनडीटीवी’ को एक विशेष इंटरव्यू में कहा हालांकि उस लक्ष्य को हासिल करने में विफलता शेयर बाजार को निराश कर सकती है. चुनाव रणनीतिकार ने प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘जब किसी कंपनी से अपेक्षाएं बहुत अधिक होती हैं और अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वे उस पर खरे नहीं उतरते हैं, तो शेयर बाजार उन्हें दंडित करता है. इस नजरिये से अगर भाजपा 370 से कम सीटें हासिल करती है, तो यह चर्चा का विषय बन सकता है. बाजार पर इसका असर भी दिखाई दे सकता है.’
प्रशांत किशोर ने 2014 के चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ काम किया था. उन्होंने मौजूदा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की है. उन्होंने भाजपा के 370 सीटों के लक्ष्य को एक ‘स्मार्ट’ कदम भी बताया, जिससे उन्हें चुनावी चर्चा बदलने में फायदा हुआ है. चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि ‘पिछले तीन-चार महीनों में चर्चा ‘370’ और ‘400 पार’ के आसपास केंद्रित रही है. इसे भाजपा की रणनीति या विपक्ष की कमजोरी मानें, लेकिन भाजपा ने गोल पोस्ट को पूरी तरह से 272 से 370 पर शिफ्ट कर दिया है. इससे भाजपा को फायदा हुआ है अब, कोई यह नहीं कह रहा है कि मोदी जी हारेंगे, वे कह रहे हैं कि उन्हें 370 सीटें नहीं मिलेंगी.’
स्वाति मालीवाल मारपीट केस: अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस कर सकती है पूछताछ, ये है वजह
हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा कि भले ही भाजपा को 320 सीटें (या 370 के आंकड़े को पार करने की उम्मीद से कम कोई भी आंकड़ा) मिले, भगवा पार्टी सरकार बनाएगी. गौरतलब है कि 543 सीटों वाली लोकसभा में, 272 सीटों का आधा आंकड़ा है. जिसे किसी पार्टी या गठबंधन को केंद्र में सरकार बनाने के लिए पार करना होगा.
Tags: BJP Allies, BJP Claim, Prashant Kishor, Share marketFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 23:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed