ईरान को बस एक ही मलाल काश कर लिया होता यह काम तो आज आंखें न दिखा पाता इजरायल

इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने ईरानी लोगों को संबोधित करते हुए जो संदेश दिया उससे साफ है कि ईरान ने उसके खिलाफ कोई भी कदम उठाया तो इजरायली सेना इस शिया देश पर धावा बोल देगी. इजरायल की इस खुली धमकी के बाद ईरान को एक बात का मलाल जरूर सता रहा होगा. यहां जानें ईरान की क्या है वह टीस...

ईरान को बस एक ही मलाल काश कर लिया होता यह काम तो आज आंखें न दिखा पाता इजरायल
हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों को तबाह करने के बाद अब इजरायल के टार्गेट पर ईरान है. इजरायली प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरानी लोगों को संबोधित करते हुए जो संदेश दिया उससे साफ है कि ईरान ने उसके खिलाफ कोई भी कदम उठाया तो इजरायली सेना इस शिया देश पर धावा बोल देगी. इजरायल की इस खुली धमकी के बाद ईरान को एक बात का मलाल जरूर सता रहा होगा. मलाल यह कि काश उसके पास परमाणु बम होता तो नेतन्याहू उसे इस तरह आंखें दिखाने की हिम्मत न करते. एक्सपर्ट्स को डर है कि मीडिल ईस्ट में जारी इजरायली हमलों के बीच ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम में तेजी ला सकता है. अमेरिका और इजरायल बार-बार यह कहते रहे हैं कि वह किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु बम बनाने नहीं देंगे. हालांकि इसके बावजूद शिया देश यूरेनियम को शुद्ध करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सेंट्रीफ्यूज की संख्या बढ़ाता ही रहा है और अब उसके पास हथियार-ग्रेड यूरेनियम का एक बड़ा भंडार है. वैसे ईरान इसे ऊर्जा जरूरत को पूरी करने की कोशिश बताता है, लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि यहां से शुद्ध होकर निकले यूरेनियम का परमाणु बमों में इस्तेमाल किया जा सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इजरायली हमले की आशंका के मद्देनजर आयतुल्लाह खामेनेई यह फैसला ले सकते हैं कि देश की हिफाजत करने का एकमात्र तरीका परमाणु बम बनाना ही है. ईरान के इरादे जानता है इजरायल वैसे ईरान की इस मंशा से इजरायल भी भली-भांति वाकिफ है. उसने अपना पूरा खुफिया नेटवर्क ईरानी के परमाणु कार्यक्रम को रोकने में पहले ही तैनात कर रखा है. ऐसे में अगर ईरान ने परमाणु बम बनाने के लिए कदम बढ़ाए तो इजरायल भी पीछे नहीं हटेगा और उसके परमाणु स्थलों पर हमला कर सकता है. कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक, ईरान के लिए परमाणु बम बनाना अभी दूर की ही कौड़ी है, क्योंकि इससे लिए जरूरी समृद्ध यूरेनियम, उसके रखने के लिए ताकतवर वारहेड, जिसमें चेन रिएक्शन होकर बड़ा धमाका हो सके और उसे तय ठिकाने तक ले जाने लिए मिसाइल हासिल करना अभी भी ईरान के लिए मुश्किल माना जा रहा है. हालांकि माना यह भी जाता है कि ईरान ने अगर परमाणु बम के लिए जरूरी ये सारी चीज़ें हासिल करने में कामयाब हो जाता है तो वह मुंह नहीं खोलेगा. जैसा कि इजरायल के लिए भी यह बात आम है कि इस ताकतवर यहूदी देश ने अपनी एटमी क्षमताओं को दुनिया से छुपा कर रही है. ऐसे में एक डर यह भी है कि ईरान अगर परमाणु हथियारों की तरफ कोई कदम बढ़ाता है तो इजरायल उस पर हमले से पीछे नहीं हटेगा और इससे पूरे मिडिल ईस्ट में आग भड़क सकती है. Tags: Iran news, Israel Iran War, Israeli ArmyFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed