पहली बारिश में ही डूबा दिल्ली-NCR सड़कों पर सैलाब जगह-जगह डूबीं गाड़ियां
Rain in Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, नोएडा से गाजियाबाद तक पूरे एनसीआर में शुक्रवार तड़के से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से गलियों और सड़कों पर पानी भर आया है. दिल्लीवालों की आज जब नींद खुली तो उन्हें मौसम बदला-बदला सा नजर आया. बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है. मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है.
-दिल्ली के मिंटो रोड में सड़क पर पानी भर गया है. इसकी वजह से गाड़ी डूब चुकी है. इस वीडियो में दिल्ली में बारिश का असर साफ देखा जा सकता है.
#WATCH | A car submerged in water and roads heavily flooded due to continuous downpour in Delhi
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/reJQPlzfbQ
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली में मानसून की दस्तक हो चुकी है और इसका सबूत अब सड़कों पर दिख रहा है. सुबह से ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है. मिंटो रोड में तो गाड़ियां डूब गई हैं. सड़कों पर अब पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां रेंगती दिख रही हैं. माना जा रहा है कि आज भयंकर ट्रैफिक जाम दिखेगा. इसलिए अगर आपको ऑफिस जाना है तो समय से निकल जाएं और ट्रैफिक अलर्ट पर नजर रखें.
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश से एक फायदा हुआ है. वह यह कि बारिश की वजह से दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर एक कई इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली में मानसून ने इस बार समय से ही दस्तक दी है. आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी अगले एक-दो दिनों तक बारिश का आलम रहेगा.
Tags: Delhi news, Delhi Rain, Delhi Rainfall, Monsoon news, Monsoon Update